लखनऊ: सरकार के कामकाज की हकीकत का पता करने और जन समस्याओं को दूर करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सुझाव पर मंत्री समूह के जिलों पर दौरे लगाए गए. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक के लिए 25-25 जिलों की जिम्मेदारी निर्धारित की.
सीएम की मंशा थी सरकार के कामकाज और जिलों में योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच बेहतर समन्वय हो. इसको लेकर टास्क दिया. खास बात यह थी कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सीएम योगी आदित्यनाथ की इस मंशा पर खरे उतरें और इस काम की बेहतरीन रिपोर्ट डाक्यूमेंटेशन करके रिपोर्ट सौंप दी, जिसके बाद सीएम की तरफ से उनकी प्रशंसा भी खूब की गई.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 25 जिले तो दोनों डिप्टी सीएम को 25-25 जिलों की जिम्मेदारी मिली थी. इसके अलावा सभी मंत्रियों को अलग-अलग मंडल और जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी, जिससे वह लोग उन जिलों में जाएं. प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करें. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करे, बेहतर समन्वय तैयार कराएं और शासन के कामकाज सहित अन्य तरह की समीक्षा करें. इसके बाद सबने अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे किए, लेकिन इस काम में सबसे पहले और सबसे बेहतर काम करने में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आगे निकल गए. पिछले दिनों ब्रजेश पाठक ने अपनी एक विस्तृत दौरे की रिपोर्ट राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी है. जिसके बाद सीएम योगी ने ब्रजेश पाठक के इस काम की खूब तारीफ की.
योगी सरकार के मंत्रियों में पाठक सबसे पहले अपनी रिपोर्ट तैयार की और उसे प्रस्तुत करने का काम किए हैं जो सबसे आगे निकल चुके हैं. उनके इसी काम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ भी की है यह किया गया है उसे सभी जिलों की वास्तविक स्थिति पता चल सकेगी.
'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम मे ब्रजेश पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपको बताऊं हम लोगों ने अपने मंत्री समूह गठित किए थे. मंत्री समूह जगह-जगह जिलों जिलों में जा रहे हैं और नियमित रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भी देते हैं. 75 जनपद थे तो मैंने 25 जनपद स्वयं लिए और 25 जनपद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को दिए कि हम लोग भी जिलों में जाएं और निरीक्षण आदि के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं. आगे देखें कि विकास की योजनाएं कैसे आगे बढ़ रही हैं और कैसे काम को तेज किया जा सकता है. उसके परिणाम अच्छे आए हैं, लेकिन परिणाम के साथ-साथ हम अपनी रिपोर्ट को कैसे डॉक्यूमेंटेशन के रूप में कैसे तैयार कर सकते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि मैंने देखा कि 25 जनपदों की पूरी एक थीसिस उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रस्तुत की है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैं इन इन जनपदों में गया था और इन जनपदों में इस तरह से काम किया है. अलग-अलग समूह के साथ कैसे बैठक आदि की और उसके परिणाम कैसे सामने आए हैं. उन्होंने काफी मोटी थीसिस डॉक्यूमेंटेशन तैयार किया है. उन्होंने वह अपने आप में एक डॉक्यूमेंटेशन है उस पर अगर वो लिखना चाहेंगे तो बहुत अच्छी पुस्तक लिख सकते हैं, क्योंकि यह हम समाज से ले रहे हैं यह एक अवसर होगा काम करने का.
मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सभी 25 जनपदों में भ्रमण करके और जनप्रतिनिधियों से भेंट करते हुए उनसे चर्चा की गई. विधायक सांसद जिला पंचायत के प्रतिनिधियों से बैठक की गई. उन सब से जो भी ग्रीवांसेज हमें प्राप्त हुए उसको लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. उसका समन्वय कराने का काम किया गया जो समस्याएं थी उसे हल कराने का काम किया गया और उसके बाद जिले की बिंदुवार सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई. कुछ विभागों के कामकाज का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया जो प्रमुख विभाग हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट है केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं हैं सब की एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को को सौंप दिया है. हमने किसी भी बिंदु को छोड़ा नहीं है.
सभी बिंदुओं पर संबंधित जिले के विकास विकास के मोर्चे पर कैसे आगे बढ़े इस को प्रमुखता से रखा गया है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच कैसे बेहतर समन्वय बना रहे इसे भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया गया है और पूरी रिपोर्ट में इसे शामिल किया गया है. पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने तमाम जिलों में जनप्रतिनिधियों के स्तर पर तमाम तरह की शिकायतें और अफसरों के बीच बेहतर समन्वय न होने के सवाल पर कहा कि हर जिले में तय कर दिया गया है प्रतिमाह जिले के अधिकारियों और जिले के जनप्रतिनिधियों के बैठक होगी और उस बैठक में सभी विषय चर्चा के बाद हल किए जाएंगे और इस विषय को भी हमने अपने डॉक्यूमेंटेशन में ठीक ढंग से जिक्र करके मुख्यमंत्री को प्रगति आख्या और रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है.
वरिष्ठ पत्रकार राजनीतिक विश्लेषक मनमोहन कहते हैं कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ विकास का प्रयास कर रहे हैं. इसे योगी आदित्यनाथ सरकार आगे बढ़ा रही है 25 जिलों के दौरे की जो बात है ब्रजेश पाठक अपने विभाग के कामकाज की लगातार समीक्षा करते हैं. तमाम जिलों में दौरे और छापेमारी भी करते हैं मरीजों से हाल-चाल भी लेते हैं इससे उनकी विशेषता और पहचान भी उनको अलग बनाती है. उसी तरह उन्होंने गुजरात पैटर्न पर जो सरकार के मंत्री जिलों में जाते हैं समीक्षा करते हैं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके समन्वय बनाते हैं. ठीक उसी प्रकार का काम उत्तर प्रदेश में किया गया है.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रबोधनी कार्यक्रम में मंत्रियों को जनता के बीच जाने का सुझाव दिया था. उसी के क्रम में बृजेश पाठक भी जिलों में गए हैं और उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन तैयार करके मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपी है. यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय पहल है. सरकार में अभी तक इस तरह का काम किसी ने नहीं किया है. इससे सरकार को तमाम नई चीजों का संज्ञान होगा और यह क्रम बना रहने से जनता की समस्याएं और जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच बेहतर समन्वय में कायम हो सकेगा। यह पहल सराहनीय है.
इसे भी पढे़ं- सीएम योगी का दो दिवसीय हरियाणा दौरा कल से, अमित शाह गृह मंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल