ETV Bharat / state

सीएम योगी का बड़ा फैसला, नहीं होगा 896 हेड कांस्टेबल का डिमोशन

सीएम योगी ने 896 हेड कांस्टेबल के डिमोशन के आदेश को वापस लेने का आदेश दिया है. पिछले दिनों इन हेड कांस्टेबलों को मूल काडर पीएससी में वापस भेज दिया गया था.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:10 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ दीपावली त्योहार नजदीक आते ही सरकारी कर्मचारियों को एक के बाद एक तोहफा दे रहे हैं. सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस देने की घोषणा की है, तो वहीं अब पुलिस के 896 हेड कांस्टेबल के डिमोशन के आदेश को वापस लेने के आदेश दिए हैं. पिछले दिनों इन हेड कांस्टेबलों को मूल काडर पीएससी में वापस भेज दिया गया था. सीएम योगी ने कहा है कि पुलिस और पीएसी के कर्मचारियों के मनोबल पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं होना चाहिए. वहीं सीएम के आदेश के बाद गृह विभाग ने डिमोशन के आदेश को वापस लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव कृषि अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और पीएसी के शौर्य और सेवा भाव की सराहना भी की है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी, जो उस समय निर्धारित व्यवस्था के तहत 29 नवंबर 2004 तक पीएससी से नागरिक पुलिस में भेजे गए थे. वह नागरिक पुलिस में खाली पदों के सापेक्ष सविलीन माने जाएंगे. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 9 सितंबर को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.

सितंबर में हुआ था 896 हेड कांस्टेबल का डिमोशन
डीजीपी मुख्यालय से विभिन्न जिला और इकाइयों में हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत 896 पुलिसकर्मियों का डिमोशन करते हुए मूल काडर पीएसी में वापस भेजने का फैसला हुआ था. वहीं कई पुलिसकर्मी इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट भी गए थे.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ दीपावली त्योहार नजदीक आते ही सरकारी कर्मचारियों को एक के बाद एक तोहफा दे रहे हैं. सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस देने की घोषणा की है, तो वहीं अब पुलिस के 896 हेड कांस्टेबल के डिमोशन के आदेश को वापस लेने के आदेश दिए हैं. पिछले दिनों इन हेड कांस्टेबलों को मूल काडर पीएससी में वापस भेज दिया गया था. सीएम योगी ने कहा है कि पुलिस और पीएसी के कर्मचारियों के मनोबल पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं होना चाहिए. वहीं सीएम के आदेश के बाद गृह विभाग ने डिमोशन के आदेश को वापस लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव कृषि अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और पीएसी के शौर्य और सेवा भाव की सराहना भी की है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी, जो उस समय निर्धारित व्यवस्था के तहत 29 नवंबर 2004 तक पीएससी से नागरिक पुलिस में भेजे गए थे. वह नागरिक पुलिस में खाली पदों के सापेक्ष सविलीन माने जाएंगे. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 9 सितंबर को जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.

सितंबर में हुआ था 896 हेड कांस्टेबल का डिमोशन
डीजीपी मुख्यालय से विभिन्न जिला और इकाइयों में हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत 896 पुलिसकर्मियों का डिमोशन करते हुए मूल काडर पीएसी में वापस भेजने का फैसला हुआ था. वहीं कई पुलिसकर्मी इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट भी गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.