लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन से गरीब और असहाय लोगों को खाने पीने की समस्याएं हो रही हैं. इसके तहत यूपी के सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं.
इस आदेश में सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोना चाहिए यदि इसकी जानकारी हम तक पहुंचती है तो जवाबदेही सीधे तौर पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की होगी.
एडीएम ने झोपड़ी में रहने वालों से की बात
इस बयान के बाद एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव ने पूरे दलबल के साथ महानगर क्षेत्र जायजा लिया. इस दौरान झुग्गी झोपड़ियों में लोगों से बात की और पूछा कि लोगों को राशन और भोजन समय पर मिल रहा है या नहीं.
इसके बाद वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जो भी ग्रामीण यहां पर हैं, सभी को भोजन पानी और दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए और समय-समय पर सैनिटाइजर से छिड़काव करें.