लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी का मंगलवार को राजधानी लखनऊ में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. 62 वर्षीय अवस्थी ने मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे अलीगंज स्थित आवास में अंतिम सांस ली. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. कई वर्ष पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी, जिसकी वजह से उनका स्वास्थ्य खराब रहता था. उनके परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी है. दिलीप अवस्थी मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले थे और उनका जन्म पंजाब में हुआ था. उनके पिता सुरेश शंकर अवस्थी प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे और राजधानी लखनऊ के भारतखण्डे संगीत विश्वविद्यालय के प्राचार्य थे.
बेबाक तरीके से लिखते थे
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी ने अपने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत पायनियर अखबार से की थी. इसके बाद वह टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में कई वर्षों तक रहे. बाद में वह लंबे अरसे तक इंडिया टुडे पत्रिका के राज्य संपादक रहे. इसके उपरांत टाइम्स ऑफ इंडिया में संपादक और दैनिक जागरण में राज्य संपादक के पद पर कार्यरत रहे. जागरण से ही उन्होंने 2017 में अवकाश ग्रहण किया था. दैनिक जागरण से अवकाश लेकर उन्होंने कुछ दिनों तक आराम किया. इसके बाद वह पिछले कुछ समय से आउटलुक पत्रिका में सलाहकार संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी एक जिंदादिल इंसान थे और हमेशा मानवीय मूल्यों को ऊपर रखते हुए पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित करते रहे. सामाजिक सरोकार से जुड़े सवाल हों या राजनीति से जुड़े, वह हमेशा न सिर्फ इन पर सवाल उठाते रहे बल्कि बेबाक तरीके से धारदार लिखते रहे.
सीएम ने जताया शोक
राजनीति के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी वह खूब लिखते रहे हैं. वह नौकरशाही और राजनीतिक विषयों पर बेबाक टिप्पणी और लेखनी के लिए जाने जाते रहे हैं. उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर राजनीति के साथ सामाजिक और पत्रकारिता जगत के तमाम प्रमुख लोगों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अवस्थी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.