लखनऊ: पांच कालिदास मार्ग पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से मुलाकात में सीएम योगी ने मुलाकात की. प्रदेश के आठ सबसे पिछड़े जिलों के विकास को लेकर विशेष योजना तैयार करने पर जोर दिया. प्रदेश के पर्यटन बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास सहित अनेक क्षेत्रों के विकास पर चर्चा हुई. पुराने तालाबों और कुआं को फिर से शुरू कराने पर जोर दिया.
जानें मुलाकात में क्या-क्या बात हुई
- नदियों के पुनर्द्धार का कार्य में मनरेगा की मदद ली जा रही है.
- 10 नदियों के पुनरुद्धार की कार्रवाई तेजी से की जा रही है.
- बौद्ध धर्म के लिए पूरी दुनिया में प्रख्यात सारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
- निवेश का माहौल तैयार हो रहा है और उद्योग में लगातार निवेश हो रहे हैं.
- बुन्देलखंड में पेयजल योजना को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है.
- हर घर नल योजना के तहत सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.
- ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए डाक्टरों की कमी पूरी की जा रही है.
14 नए मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. इसके अप्रूवल मिलते ही दो जिलों के बीच एक मेडिकल जो जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी दूर करने पर सरकर का जोर है. सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 10.56 लाख परिवारों को कवर किया गया है. ऐसे ही तमाम योजनाओं और संभावनाओं पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष के साथ चर्चा की गई है.