लखनऊ : देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के विकास में सहयात्री बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mumbai) ने देश के बैंकिंग और वित्तीय जगत का आह्वान किया है. नए भारत के 'ग्रोथ इंजन' उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के बड़े लक्ष्य के साथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गुरुवार को बैंकिंग जगत के दिग्गजों (CM Yogi met senior officers) की बैठक हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi met senior officers in Mumbai) ने कहा कि 'मुझे पता है कि आप सभी न केवल अपने बैंक पर नजर रखते हैं, बल्कि हमारे उत्तर प्रदेश पर भी आपकी नजर है. आप वहां की हर खबर रखते हैं. आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी. कहा कि उत्तर प्रदेश आकार में भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है. सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के साथ-साथ हम सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या वाले प्रदेश हैं. यह युवा हमारी ताकत है, हमारी पूंजी है. यहां की उर्वर भूमि हमारे प्रदेश की समृद्धि का अहम साधन है. कहा कि 2017 में जब हमारी सरकार बनी तब प्रदेश की माली हालत बहुत खराब थी. हमने कुछ योजनाएं बनाईं, बैंकों को फोन किया, लेकिन क्रेडिट इतनी खराब थी कि बैंकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया. कहा कि 'आज यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि तब और अब के यूपी में सब बदल गया है. आज हम रेवेन्यू सरप्लस स्टेट हैं. हमने अपने वार्षिक बजट को दोगुने से ज्यादा तक विस्तार दिया है.'
![सीएम योगी ने बड़े अधिकारियों से की भेंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-cm-mumbai-7200991_05012023122813_0501f_1672901893_30.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'बीते 05-06 वर्षों के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए त्वरित गति से बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है. आज पूर्वी यूपी के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है तो पिछड़े कहे जाने वाले बुंदेलखंड की तरक्की को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रफ्तार दे रहा है. पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने के लिए हम प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेसवे बना रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश में 'एक्सप्रेसवे राज्य' के रूप विश्वस्तरीय रोड कनेक्टिविटी की उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 05 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का एक मात्र राज्य बनने जा रहा है. देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है.
![प्रमुख उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-cm-mumbai-7200991_05012023122813_0501f_1672901893_1015.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mumbai) ने कहा कि 'पहले के उत्तर प्रदेश में बेटियां शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलती थीं, असुरक्षा का माहौल था. आज मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसी बेटी को कोई बुरी नजर से देख नहीं सकता. हमने ऐसा माहौल बनाया है कि आज उत्तर प्रदेश में किसी व्यापारी या कॉन्ट्रैक्टर से कोई गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता. यहां तक कि पॉलिटिकल चंदा भी जबरन नहीं लिया जा सकता. हमने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया. माफिया के अवैध कब्जे से भूमि खाली कराई. आज डिफेंस कॉरीडोर इसी भूमि पर बन रहा है. जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. उन्होंने कहा कि 'मैं आप सभी को हमारे राज्य विद्यमान अपार अवसरों का लाभ उठाने तथा नए भारत को समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश की प्रगति यात्रा में हमारे साथ सहयात्री बनने के लिए उत्तर प्रदेश में आपको आमंत्रित करता हूं'.
![फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-cm-mumbai-7200991_05012023122813_0501f_1672901893_652.jpg)
इनसे हुई मुख्यमंत्री योगी की भेंट : एस. रमन, चेयरमैन एंड एमडी, सिडबी, स्मिता मोहंती, जीएम, नाबार्ड, आशीष चौहान, एमडी एंड सीईओ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, उदय कोटक, सीईओ कोटक महिंद्रा, एबी विजय कुमार, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, अजय खुराना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ बड़ौदा, दिनेश खारा, सीएमडी एसबीआई, विशाल तुलस्यान, सीईओ व एमडी, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी एडवाइजर्स, गौरव त्रेहन, पार्टनर एंड सीईओ, केकेआर, दीपक गुप्ता, संयुक्त प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा बैंक, मनीष जैन, एमडी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, प्रशांत कुमार, सीईओ, यस बैंक, राकेश शर्मा, सीईओ, आईडीबीआई, हर्षा बंगारी, एमडी, इंडिया एग्जिम बैंक, तरुण शर्मा, सीजीएम व सीएफओ, इंडिया एग्जिम बैंक, रमेश अय्यर, एमडी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, कार्तिक रेड्डी, फाउंडर, ब्लूम वेंचर्स.
अक्षय कुमार ने सीएम से की मुलाकात : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi met senior officers in Mumbai) से बुधवार को फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की. दो दिनी दौरे पर मुम्बई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी के साथ होटल ताज में हुई इस मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सिटी परियोजना को लेकर अपना उत्साह जताया तो अपनी हालिया रिलीज फ़िल्म 'रामसेतु' की चर्चा करते हुए इसे देखने का आग्रह भी किया. करीब 35 मिनट चली इस मुलाकत के दौरान अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी से कहा कि 'यूपी की फ़िल्म सिटी को लेकर भारतीय सिनेमा जगत में काफी उत्साह है'. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश आगमन का आमंत्रण भी दिया. इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई प्रमुख लोगों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mumbai) से मुलाकात की.
कई उद्योगपतियों ने भी की मुलाकात : कुमार मंगलम बिड़ला चेयरमैन आदित्य बिड़ला ग्रुप, पिरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी डॉ. निरंजन हीरानंदानी, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल सहित कई देश के बड़े व प्रमुख उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जिस झील का करा रहे विकास, उसी पर हो रहा मालिकाना हक का दावा