लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की सीख दी और कहा कि वे टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की पहल करें. उन्होंने स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था के सुधार पर भी जोर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपने मंत्रियों से कहा कि वे राज्यपाल की सीख का अनुसरण करें और अपने जिलों में टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लें.
शिक्षक दिवस पर राज्यपाल से मिला योगी मंत्रिमंडल
प्रदेश की नई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम अपने मंत्रिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे. मंत्रियों से मिलने का यह अवसर शिक्षक दिवस के दिन था तो राज्यपाल भी शिक्षक की भूमिका में नजर आईं. उन्होंने मंत्रियों को रोजमर्रा के कामकाज के तरीके तो समझाया ही साथ में मंत्रियों से यह कहना भी नहीं भूलीं कि वह मेरिट को आधार बनाकर काम करें. सरकारी पत्रावलियों का निपटारा निर्धारित समय पर करें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी इसके लिए स्पष्ट निर्देश दें.
राज्यपाल ने निर्माण कार्य से जुड़े मंत्रियों से कहा कि वह अपने विभाग के सभी निर्माण कार्यों की समय सीमा निर्धारित करें और निर्माण स्थल की भी नियमित समीक्षा करते रहें. उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग आपसी समन्वय से विकास कार्य में सहयोग करें और परस्पर तालमेल से काम करें तो परिणाम ज्यादा असरदायक होंगे.
ये भी पढ़ें: अब आजम खां की पत्नी पर बिजली चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज
एक निश्चित समय पर हो बच्चे का स्कूल में प्रवेश
प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए मंत्रियों को ध्यान देने की सीख देते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सभी बच्चों का प्रवेश एक निश्चित समय पर होना चाहिए, जिससे बाद में प्रवेश लेने वाला कोई बच्चा पढ़ाई में पिछड़ ना जाये. स्कूलों में ड्रॉपआउट न हो, इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है, लेकिन उनका सबसे ज्यादा जोर टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने के मामले में रहा.
राज्यपाल ने मंत्रियों से कहा कि टीबी से पीड़ित बच्चे को समय से इलाज मिले तो उसे स्वस्थ किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद राजभवन के अधिकारियों ने 25 टीबीग्रस्त बच्चों को गोद लिया है. आप लोग भी स्वस्थ निर्माण समाज के निर्माण में सहयोगी बने उन्होंने राजस्व से जुड़े मामले, कुपोषण, शिक्षा को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए.
ये भी पढ़ें: सिमी के संस्थापक सदस्य शाहिद बद्र को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्यपाल के विचारों से सहमत दिखे. उन्होंने अपने राजस्व, शिक्षा और बाल विकास एवं महिला कल्याण से जुड़े मंत्रियों से कहा कि वो राज्यपाल से नियमित तौर पर मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त करते रहें. इससे प्रदेश में कार्य संस्कृति का नया नजरिया विकसित होगा.
उन्होंने मंत्रियों से भी कहा कि वह जिन जिलों के प्रभारी हैं, वहां टीवी ग्रस्त बच्चों को गोद लें और अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. मुख्यमंत्री ने किसान योजना, फसल समर्थन मूल्य, गन्ना भुगतान, सिंचाई परियोजना, सौभाग्य योजना, सौर ऊर्जा, शहरी एवं ग्रामीण मार्ग निर्माण, गंगा एक्सप्रेसवे, नए हवाईअड्डे, मेट्रो रेल परियोजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी .
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव आरके तिवारी ने किया. इस मौके पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई. इस अवसर पर प्रयागराज में आयोजित कुंभ 2019 पर केंद्रीय कॉफी टेबल बुक 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' का विमोचन भी किया गया.
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के अलावा डीजीपी ओपी सिंह, प्रमुख सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.