लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग वाई क्युन ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान भारत और विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के साथ सिंगापुर के संबंधों पर चर्चा की गई. सिंगापुर से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के विषय में उच्चायुक्त की ओर से जानकारी प्राप्त की गई. मुख्यमंत्री ने उनको बताया कि किस तरह से प्रदेश में निवेश करना आप पहले से आसान और अधिक फायदेमंद हो चुका है.
इसके अतिरिक्त सिंगापुर और उत्तर प्रदेश के बीच प्रगाढ़ सांस्कृतिक संबंधों पर भी चर्चा की गई. गौरतलब है कि सिंगापुर में हजारों की संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और प्रदेश से लाखों लोग सिंगापुर में रहते हैं और वहां पर बड़ी नौकरियां और अच्छे कारोबारों से जुड़े हुए हैं. उत्तर प्रदेश अप्रवासियों का सिंगापुर के विकास में अहम योगदान है. उच्चायुक्त ने प्रदेश और सिंगापुर के इन संबंधों के विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चर्चा की.
उत्तर प्रदेश के साथ निवेश की संभावनाएं किस तरह से बढ़ सकती हैं और कैसे इससे सिंगापुर और यूपी दोनों को फायदा हो सकता है. इस पर अहम चर्चा की गई. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को उच्चायुक्त ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की थी.
इसे भी पढ़ें- सीएम आवास पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति पर हुआ मंथन