ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 'आयुष कवच कोविड' ऐप किया लॉन्च, कोरोना से जंग में होगा सहायक - lockdown in up

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 'आयुष कवच कोविड' ऐप लॉन्च किया. यह ऐप आयुष विभाग द्वारा विकसित किया गया है.

लखनऊ समाचार.
सीएम योगी.
author img

By

Published : May 6, 2020, 12:30 AM IST

Updated : May 6, 2020, 10:33 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग द्वारा विकसित 'आयुष कवच कोविड' ऐप लॉन्च किया. इस ऐप के माध्यम से आम लोग को आयुर्वेद के नुस्खों से लेकर तमाम जड़ी बूटियों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. एप में कोरोना से लड़ने लायक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे भी बताए जाएंगे.

मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है. आयुर्वेद और भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के किसी भी वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से संबंधित अनेक तथ्य उपलब्ध हैं. आयुर्वेद चिकित्सा की ऐसी प्रणाली है, जिसमें बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर बल दिया जाता है.

सीएम योगी ने कहा कि आयुर्वेद और मौजूद जड़ी बूटियों से जुड़ी जानकारियों और चिकित्सा पद्धति की जानकारी 'आयुष कवच कोविड' एप पर सरल भाषा में उपलब्ध है. जनता के उपयोग के लिए इस प्रकार के एक एप की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. इस एप के लांच होने पर अब लोगों को योग और आयुर्वेद के माध्यम से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खों की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि लोग इसके उपयोग से लाभान्वित होंगे और प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के प्रयोग से अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को परास्त करेंगे. इस अवसर पर आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्म सिंह सैनी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग द्वारा विकसित 'आयुष कवच कोविड' ऐप लॉन्च किया. इस ऐप के माध्यम से आम लोग को आयुर्वेद के नुस्खों से लेकर तमाम जड़ी बूटियों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. एप में कोरोना से लड़ने लायक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खे भी बताए जाएंगे.

मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है. आयुर्वेद और भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के किसी भी वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से संबंधित अनेक तथ्य उपलब्ध हैं. आयुर्वेद चिकित्सा की ऐसी प्रणाली है, जिसमें बीमारियों से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर बल दिया जाता है.

सीएम योगी ने कहा कि आयुर्वेद और मौजूद जड़ी बूटियों से जुड़ी जानकारियों और चिकित्सा पद्धति की जानकारी 'आयुष कवच कोविड' एप पर सरल भाषा में उपलब्ध है. जनता के उपयोग के लिए इस प्रकार के एक एप की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. इस एप के लांच होने पर अब लोगों को योग और आयुर्वेद के माध्यम से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नुस्खों की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि लोग इसके उपयोग से लाभान्वित होंगे और प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के प्रयोग से अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को परास्त करेंगे. इस अवसर पर आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्म सिंह सैनी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : May 6, 2020, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.