लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि महोबा से इटावा के बीच बनाए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का बचा हुआ काम 10 दिन में पूरा कराया जाए. ताकि जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर सकें. उम्मीद की जा रही है कि 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर सकते हैं.
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा. इसके निर्माण के लिए कंपनियां तय हो चुकी हैं. पर्यावरण निदेशालय से इसके लिए एनओसी भी मिल चुकी है. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य शुरू होने के लिए कुछ वित्तीय कार्य बाकी रह गए हैं. जिनके पूरा होते ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि अगले 3 साल में यह काम पूरा हो जाए.
टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अलावा प्रयागराज से मेरठ के बीच प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने कोविड संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए संजीवनी बनने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को पीएम मोदी 13 जुलाई को जनता को सौंप सकते हैं. यह एक्सप्रेस वे इटावा के पास आगरा एक्सप्रेसवे से लिंक करेगा. जिससे लखनऊ और आगरा से बुंदेलखंड पहुंचना आसान होगा. इसके साथ ही बुंदेलखंड से दिल्ली की राह भी सरल हो जाएगी.