लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में हुए ट्रेन हादसे में हताहत लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर उस हादसे में कोई उत्तर प्रदेश से जुड़ा नागरिक जख्मी हुआ हो या किसी प्रकार की उसे क्षति पहुंची हो तो उसे तत्काल रिलीफ पहुंचाने के इंतजाम किए जाएं.
ज्ञात हो कि आज सुबह-सवेरे बिहार के वैशाली के पास हाजीपुर पटोरी खंड पर सीमांचल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि इसमें छह लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर राहत कार्य जारी है.