ETV Bharat / state

UP Global Investor Summit: सीएम योगी ने किया इन्वेस्टर समिट आयोजन स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

लखनऊ में सीएम योगी ने गोल्फ कार्ट पर बैठकर इन्वेस्टर समिट के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक में जाकर व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:45 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. जैव ऊर्जा से संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट पर बैठकर सीएम ने पूरे आयोजन स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक ब्लॉक में जाकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों समेत निर्माण कार्य में जुटीं इकाइयों को उचित दिशा निर्देश दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

उन्होंने खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि 10 से 12 फरवरी के मध्य इसी स्थान पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी और दुनिया भर के छोटे-बड़े निवेशक जुटेंगे.

गोल्फ कार्ट में बैठकर आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम
गोल्फ कार्ट में बैठकर आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम


गोल्फ कार्ट पर बैठकर लिया आयोजन स्थल का जायजा: रविवार शाम को मुख्यमंत्री वृंदावन योजना के अंतर्गत बन रहे मुख्य आयोजन स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने पहले अधिकारियों से मौखिक रूप से तैयारियों के विषय में जानकारी ली. इसके बाद वो औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और तमाम बड़े अधिकारियों के साथ गोल्फ कार्ट पर सवार होकर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे. सीएम सबसे पहले मुख्य आयोजन स्थल के समीप बने जलाशय के पास पहुंचे. यहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया. इसके बाद सीएम का काफिला स्पेशल लाउंज पहुंचा. जहां उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने तैयारियों की जानकारी दी,

मुख्य आयोजन स्थल के पास वृक्षारोपण करते सीएम योगी
मुख्य आयोजन स्थल के पास वृक्षारोपण करते सीएम योगी

यहां से निकलकर सीएम ने विभिन्न ब्लॉकों और हैंगर्स का निरीक्षण किया. यहां उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने मैप के माध्यम से पूरे ब्लॉक की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. सीएम ने करीब आधे घंटे तक आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. जाते-जाते सीएम ने मीटिंग हॉल में अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिए. उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान और मंडलायुक्त रोशन जैकब समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी


सात ब्लॉक में बांटा गया है पूरा आयोजन स्थल: मालूम हो कि पूरे कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बांटा गया है. पहले ब्लॉक में पीएम मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जहां दस हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे. इस ब्लॉक के बगल में ही वीआईपी लाउंज, पार्टनर कंट्रीज, इंड्रस्टी पार्टनर और नॉलेज पार्टनर्स के लाउंज के साथ ही फूडकोर्ट बनाया गया है. इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए गए हैं. इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक प्रदेश के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेशन चलेंगे. जिसमें विदेश, देश और प्रदेश के निवेशक शामिल होंगे.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी

हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ब्लॉक में यूपी इन्वेस्ट का ऑफिस बनाया गया है. वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. चौथा ब्लॉक प्री फंक्शन के लिए तैयार किया गया है. जहां विभिन्न प्रकार की कल्चरल एक्टिविटी होंगी. वहीं, पांचवां ब्लॉक ड्रोन शो के लिए तैयार किया जा रहा है.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी

छठवां ब्लॉक बी2बी मीटिंग्स के लिए तैयार किया जा रहा है. जहां निवेश प्रस्तावों और एमओयू को फाइनल किया जाएगा. इसके साथ यहां पर फायर, सेफ्टी और मेडिकल जोन तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. तीनों जोन तैयार होने के बाद इसका रियलिटी चेक भी किया जाएगा. वहीं, सातवां और अंतिम ब्लॉक एग्जिबिशन के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें कुल 11 हाल होंगे. प्रत्येक हॉल में विभिन्न सेक्टर पर अलग अलग सेशन पर चर्चा होगी.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी


यह भी पढे़ं:Global Investors Summit 2023 को लेकर लखनऊ की सड़कों पर मस्ती की पाठशाला

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. जैव ऊर्जा से संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट पर बैठकर सीएम ने पूरे आयोजन स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक ब्लॉक में जाकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों समेत निर्माण कार्य में जुटीं इकाइयों को उचित दिशा निर्देश दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

उन्होंने खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि 10 से 12 फरवरी के मध्य इसी स्थान पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी और दुनिया भर के छोटे-बड़े निवेशक जुटेंगे.

गोल्फ कार्ट में बैठकर आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम
गोल्फ कार्ट में बैठकर आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम


गोल्फ कार्ट पर बैठकर लिया आयोजन स्थल का जायजा: रविवार शाम को मुख्यमंत्री वृंदावन योजना के अंतर्गत बन रहे मुख्य आयोजन स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने पहले अधिकारियों से मौखिक रूप से तैयारियों के विषय में जानकारी ली. इसके बाद वो औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और तमाम बड़े अधिकारियों के साथ गोल्फ कार्ट पर सवार होकर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे. सीएम सबसे पहले मुख्य आयोजन स्थल के समीप बने जलाशय के पास पहुंचे. यहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया. इसके बाद सीएम का काफिला स्पेशल लाउंज पहुंचा. जहां उन्हें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने तैयारियों की जानकारी दी,

मुख्य आयोजन स्थल के पास वृक्षारोपण करते सीएम योगी
मुख्य आयोजन स्थल के पास वृक्षारोपण करते सीएम योगी

यहां से निकलकर सीएम ने विभिन्न ब्लॉकों और हैंगर्स का निरीक्षण किया. यहां उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने मैप के माध्यम से पूरे ब्लॉक की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. सीएम ने करीब आधे घंटे तक आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. जाते-जाते सीएम ने मीटिंग हॉल में अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिए. उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान और मंडलायुक्त रोशन जैकब समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी


सात ब्लॉक में बांटा गया है पूरा आयोजन स्थल: मालूम हो कि पूरे कार्यक्रम स्थल को सात ब्लॉक में बांटा गया है. पहले ब्लॉक में पीएम मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जहां दस हजार से अधिक लोग उपस्थित होंगे. इस ब्लॉक के बगल में ही वीआईपी लाउंज, पार्टनर कंट्रीज, इंड्रस्टी पार्टनर और नॉलेज पार्टनर्स के लाउंज के साथ ही फूडकोर्ट बनाया गया है. इसी से सटाकर दूसरा ब्लॉक बनाया जा रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए गए हैं. इन हैंगर में एक साथ सुबह से लेकर रात तक प्रदेश के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सेशन चलेंगे. जिसमें विदेश, देश और प्रदेश के निवेशक शामिल होंगे.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी

हर हैंगर में ढाई सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है, जहां से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ब्लॉक में यूपी इन्वेस्ट का ऑफिस बनाया गया है. वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. चौथा ब्लॉक प्री फंक्शन के लिए तैयार किया गया है. जहां विभिन्न प्रकार की कल्चरल एक्टिविटी होंगी. वहीं, पांचवां ब्लॉक ड्रोन शो के लिए तैयार किया जा रहा है.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी

छठवां ब्लॉक बी2बी मीटिंग्स के लिए तैयार किया जा रहा है. जहां निवेश प्रस्तावों और एमओयू को फाइनल किया जाएगा. इसके साथ यहां पर फायर, सेफ्टी और मेडिकल जोन तैयार किया जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से तत्काल निपटा जा सके. तीनों जोन तैयार होने के बाद इसका रियलिटी चेक भी किया जाएगा. वहीं, सातवां और अंतिम ब्लॉक एग्जिबिशन के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमें कुल 11 हाल होंगे. प्रत्येक हॉल में विभिन्न सेक्टर पर अलग अलग सेशन पर चर्चा होगी.

आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते सीएम योगी


यह भी पढे़ं:Global Investors Summit 2023 को लेकर लखनऊ की सड़कों पर मस्ती की पाठशाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.