ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी पहुंचे सिविल अस्पताल, इमरजेंसी वॉर्ड का किया निरीक्षण - inspection of emergency ward

राजधानी लखनऊ में सीएम योगी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड का निरीक्षण किया.

hospital inspection by cm yogi
सीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
author img

By

Published : May 28, 2020, 1:10 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 को लेकर के मुख्यमंत्री हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इन तमाम तैयारियों के साथ उत्तर प्रदेश के जिला अस्पतालों में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं कितनी सुचारू रूप से चल रही हैं. इसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से क्रमवार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे.

सीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

सीएम योगी ने किया अस्पताल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचते ही हड़कंप मच गया. उनके पहुंचने के बाद तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने लगा. हालांकि सिविल अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ तरीके से ही थी. मौके पर सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डी. एस. नेगी के साथ उनकी अन्य चिकित्सकों की टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद थी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड का निरीक्षण किया.

खामियों को लेकर लगाई फटकार
निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर के निदेशक डॉक्टर से नाराजगी भी जताई. उन्होंने इमरजेंसी में डॉक्टर की संख्या और पैरामेडिकल डॉक्टर का स्टाफ बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही साथ इमरजेंसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को लेकर भी विशेष निर्देश दिए. इमरजेंसी वॉर्ड समेत अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ स्वच्छता के ऊपर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. कोविड-19 को लेकर बने आइसोलेशन वॉर्ड और कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु किए गए इंतजाम के बारे में भी पूछताछ की.

24 घंटे विशेषज्ञों की तैनाती के आदेश
इस दौरान सीएम योगी ने सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती करने की बात कही. साथ ही स्टाफ की कम तैनाती पर उन्होंने आला अफसरों को फटकार लगाई. इसके बाद सीएम ने डॉ. डीएस नेगी से सिविल अस्पताल में किसी भी तरह की कोविड-19 के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही समस्याओं के बारे में भी पूछा. इस दौरान डॉ. डीएस नेगी ने तमाम जानकारियां साझा करते हुए यह बताया कि सिविल अस्पताल में सभी सेवाएं बेहतर तरीके से दी जा रही हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिशा निर्देश दिए.

लखनऊ: कोविड-19 को लेकर के मुख्यमंत्री हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इन तमाम तैयारियों के साथ उत्तर प्रदेश के जिला अस्पतालों में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं कितनी सुचारू रूप से चल रही हैं. इसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से क्रमवार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे.

सीएम ने किया अस्पतालों का निरीक्षण

सीएम योगी ने किया अस्पताल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचते ही हड़कंप मच गया. उनके पहुंचने के बाद तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाने लगा. हालांकि सिविल अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ तरीके से ही थी. मौके पर सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डी. एस. नेगी के साथ उनकी अन्य चिकित्सकों की टीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद थी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड का निरीक्षण किया.

खामियों को लेकर लगाई फटकार
निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर के निदेशक डॉक्टर से नाराजगी भी जताई. उन्होंने इमरजेंसी में डॉक्टर की संख्या और पैरामेडिकल डॉक्टर का स्टाफ बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही साथ इमरजेंसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती को लेकर भी विशेष निर्देश दिए. इमरजेंसी वॉर्ड समेत अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ स्वच्छता के ऊपर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. कोविड-19 को लेकर बने आइसोलेशन वॉर्ड और कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु किए गए इंतजाम के बारे में भी पूछताछ की.

24 घंटे विशेषज्ञों की तैनाती के आदेश
इस दौरान सीएम योगी ने सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती करने की बात कही. साथ ही स्टाफ की कम तैनाती पर उन्होंने आला अफसरों को फटकार लगाई. इसके बाद सीएम ने डॉ. डीएस नेगी से सिविल अस्पताल में किसी भी तरह की कोविड-19 के संदिग्ध और संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही समस्याओं के बारे में भी पूछा. इस दौरान डॉ. डीएस नेगी ने तमाम जानकारियां साझा करते हुए यह बताया कि सिविल अस्पताल में सभी सेवाएं बेहतर तरीके से दी जा रही हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.