ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारम्भ, यातायात पुलिस को दी नसीहत

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि यातायात पुलिस का लक्ष्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक करने का होना चाहिए.

सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:47 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को नसीहत दी कि यातायात पुलिस का लक्ष्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता फैलाने का होना चाहिए.

सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया.

स्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रम में यातायात के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाए. बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए कार्यक्रम कर जागरूक किया जाए. दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में चोटिल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए. इससे हम व्यापक स्तर पर जनहानि रोक सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि विभागों के तालमेल हों. आम जनमानस जितना जुड़ेगा, कार्यक्रम उतना सफल होगा.

सीएम ने कहा कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दुरुस्त हो. परिवहन विभाग अपने चालकों का कैम्प लगाकर चेकअप कराएं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस जब्त किया जाए. जरूरत पड़े तो उसका वाहन भी जब्त किया जाए. मुझे उम्मीद है कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह से यातायात के प्रति लोग जागरूक होंगे. लोगों का जीवन बचेगा.

ये भी पढ़ें- मस्जिद का गेट तोड़े जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे

इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्तर प्रदेश की जनता को जागरूक करेगा. जनता के बीच जाकर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले साल में एक बार सड़क सुरक्षा सप्ताह होता था. अब साल में चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में 800 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह 20 अक्टूबर तक चलेगा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को नसीहत दी कि यातायात पुलिस का लक्ष्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता फैलाने का होना चाहिए.

सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया.

स्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रम में यातायात के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाए. बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए कार्यक्रम कर जागरूक किया जाए. दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में चोटिल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए. इससे हम व्यापक स्तर पर जनहानि रोक सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि विभागों के तालमेल हों. आम जनमानस जितना जुड़ेगा, कार्यक्रम उतना सफल होगा.

सीएम ने कहा कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दुरुस्त हो. परिवहन विभाग अपने चालकों का कैम्प लगाकर चेकअप कराएं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस जब्त किया जाए. जरूरत पड़े तो उसका वाहन भी जब्त किया जाए. मुझे उम्मीद है कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह से यातायात के प्रति लोग जागरूक होंगे. लोगों का जीवन बचेगा.

ये भी पढ़ें- मस्जिद का गेट तोड़े जाने से नाराज मुस्लिम समाज के लोग धरने पर बैठे

इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्तर प्रदेश की जनता को जागरूक करेगा. जनता के बीच जाकर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले साल में एक बार सड़क सुरक्षा सप्ताह होता था. अब साल में चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में 800 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह 20 अक्टूबर तक चलेगा.

Intro:लखनऊ: सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारम्भ, शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले का लाइसेंस जब्त होगा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को नसीहत दी कि यातायात पुलिस चालान काटने का लक्ष्य नहीं होना चाहिए। बल्कि पुलिस को लोगों को हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखना चाहिए।



Body:इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, उनका लाइसेंस जब्त कर दिया जाना चाहिए। यही नहीं उनका वाहन भी जब हो जाए तो ही बेहतर है क्योंकि ऐसे लोग अपनी जान को ही जोखिम में नहीं डालते ही हैं दूसरों की जान का खतरा बने रहते हैं।

योगी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना है। यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं। इससे दोनों की जीवन की रक्षा होती है।

स्कूल कालेजों के पाठ्यक्रम में यातायात के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाए। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए कार्यक्रम कर जागरूक किया जाए।

दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर में चोटिल व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। इससे हम व्यापक स्तर पर जन हानि रोक सकते हैं। इसके लिए जरूरी है विभागों के तालमेल। आम जनमानस जितना लोग जुड़ेंगे, वह कार्यक्रम उतना सफल होगा।

यह कार्यक्रम यहीं तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए संगोष्ठियां आयोजित होनी चाहिए। कोरम पूरा करने से कुछ नहीं होगा। करना होगा।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दुरुस्त हो। परिवहन विभाग अपने चालकों का कैम्प लगाकर चेकप कराएं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस जब्त किया जाए। जरूरत पड़े तो उसका वाहन भी जब्त किया जाए।

मुझे उम्मीद है कि यह सड़क सुरक्षा सप्ताह से यातायात के प्रति लोग जागरूक होंगे। लोगों का जीवन बचेगा।

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा यह सड़क सुरक्षा सप्ताह उत्तर प्रदेश की जनता को जागरूक करेगा। जनता के बीच जाकर के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले साल में एक बार सड़क सुरक्षा सप्ताह होता था। अब साल में चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी नौजवानों का जीवन सुरक्षित करना चाहते हैं। 18 से 35 वर्ष के युवाओं की मौत सड़क हादसे में सबसे ज्यादा होती है। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 800 स्कूली छात्रों ने लिया हिस्सा। सड़क सुरक्षा सप्ताह 20 अक्टूबर तक चलेगा।


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.