ETV Bharat / state

CM Yogi ने UP को सौंपे 25 नए फायर स्टेशन, कहा- आग बुझाने के लिए की जाएगी ड्रोन की व्यवस्था

सीएम योगी ने शुक्रवार को 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में पूरे राज्य में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए गए हैं.

CM Yogi ने UP को सौंपे 25 नए फायर स्टेशन
CM Yogi ने UP को सौंपे 25 नए फायर स्टेशन
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 11:00 PM IST

लखनऊ : सीएम योगी ने शुक्रवार को यूपी को 25 फायर स्टेशनों की शौगात दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अग्निशमन सेवा के विस्तार के लिए लगातार काम किया गया है. उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में पूरे राज्य में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए गए, जिसमें आज 25 केंद्रों का लोकार्पण किया जा रहा है.

योगी ने कहा कि अग्निशमन सेवा को तकनीकी रूप से और प्रभावी बनाने का काम होना चाहिए. उन्होंने कहा हाई राइज बिल्डिंगों में आग बुझाने के लिए ड्रोन से आग बुझाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए भी तैयारी हो रही है. सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर मैन व FSSO के लगभग 3,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करके उनकी ट्रेनिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 1.5 लाख से अधिक पुलिस कार्मियों की भर्ती प्रदेश में की गई है. प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था से निवेश में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है.
मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हम लोगों ने बीते 5 सालों में अग्निशमन विभाग के 838 कार्मिकों को प्रोन्नति भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 241 अग्निशमन वाहन खरीदे गए हैं. यूपी सरकार ने अपने स्तर पर सुविधाओं को और मजबूत किया है. ड्रोन का उपयोग आज की आवश्यकता है, उस दिशा में हमें खुद को तैयार करना होगा.

सीएम योगी ने किया प्रयागराज के फायर स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन
सीएम योगी ने शुक्रवार को यूपी के अलग-अलग स्थानों पर वर्चुअल तरीके से 25 फायर स्टेशनों का उद्घाटन किया. इसी क्रम में सीएम ने वर्चुअल तरीके से प्रयागराज की कोरांव विधानसभा क्षेत्र में नव निर्मित फायर स्टेशन का उद्घाटन किया. बता दें कि प्रयागराज शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर कोरांव इलाके में आग लगने की घटनाओं पर दमकल विभाग की टीम को पहुंचने में देरी होती थी. नया फायर स्टेशन मिलने के बाद अब शहर के दूर दराज इलकों में दमकल विभाग की पहुंच बढ़ेगी. कोरांव में बने इस फायर स्टेशन के निर्माण में 11 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये की लागत लगी है. इस फायर स्टेशन में प्रशासनिक भवन के साथ ही आवासीय अनावासीय भवन और गैराज का निर्माण कराया गया है, जबकि कुछ हिस्से में अभी निर्माण कार्य चल रहा है.

इसे पढ़ें- मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी

लखनऊ : सीएम योगी ने शुक्रवार को यूपी को 25 फायर स्टेशनों की शौगात दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अग्निशमन सेवा के विस्तार के लिए लगातार काम किया गया है. उन्होंने कहा पिछले 5 सालों में पूरे राज्य में 97 अग्निशमन केंद्र स्वीकृत किए गए, जिसमें आज 25 केंद्रों का लोकार्पण किया जा रहा है.

योगी ने कहा कि अग्निशमन सेवा को तकनीकी रूप से और प्रभावी बनाने का काम होना चाहिए. उन्होंने कहा हाई राइज बिल्डिंगों में आग बुझाने के लिए ड्रोन से आग बुझाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए भी तैयारी हो रही है. सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर मैन व FSSO के लगभग 3,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करके उनकी ट्रेनिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 1.5 लाख से अधिक पुलिस कार्मियों की भर्ती प्रदेश में की गई है. प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था से निवेश में बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है.
मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हम लोगों ने बीते 5 सालों में अग्निशमन विभाग के 838 कार्मिकों को प्रोन्नति भी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 241 अग्निशमन वाहन खरीदे गए हैं. यूपी सरकार ने अपने स्तर पर सुविधाओं को और मजबूत किया है. ड्रोन का उपयोग आज की आवश्यकता है, उस दिशा में हमें खुद को तैयार करना होगा.

सीएम योगी ने किया प्रयागराज के फायर स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन
सीएम योगी ने शुक्रवार को यूपी के अलग-अलग स्थानों पर वर्चुअल तरीके से 25 फायर स्टेशनों का उद्घाटन किया. इसी क्रम में सीएम ने वर्चुअल तरीके से प्रयागराज की कोरांव विधानसभा क्षेत्र में नव निर्मित फायर स्टेशन का उद्घाटन किया. बता दें कि प्रयागराज शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर कोरांव इलाके में आग लगने की घटनाओं पर दमकल विभाग की टीम को पहुंचने में देरी होती थी. नया फायर स्टेशन मिलने के बाद अब शहर के दूर दराज इलकों में दमकल विभाग की पहुंच बढ़ेगी. कोरांव में बने इस फायर स्टेशन के निर्माण में 11 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये की लागत लगी है. इस फायर स्टेशन में प्रशासनिक भवन के साथ ही आवासीय अनावासीय भवन और गैराज का निर्माण कराया गया है, जबकि कुछ हिस्से में अभी निर्माण कार्य चल रहा है.

इसे पढ़ें- मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी

Last Updated : Jul 1, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.