लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 10 राजकीय और 3 निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की लैब का उद्घाटन किया. प्रदेश में इस समय कोरोना सैंपल जांच के लिए 200 से अधिक लैब काम कर रही हैं. प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है. वहीं 56 लाख से अधिक जांच के साथ उत्तर प्रदेश जांच के मामले में पहले स्थान पर है.
-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 राजकीय और 3 निजी मेडिकल में बी.एस.एल-2 लैब का लोकार्पण एवं शुभारंभ करते हुए। pic.twitter.com/5rHMNFymjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 राजकीय और 3 निजी मेडिकल में बी.एस.एल-2 लैब का लोकार्पण एवं शुभारंभ करते हुए। pic.twitter.com/5rHMNFymjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 राजकीय और 3 निजी मेडिकल में बी.एस.एल-2 लैब का लोकार्पण एवं शुभारंभ करते हुए। pic.twitter.com/5rHMNFymjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
सीएम योगी ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर जरुरी कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने हर जिले में लैब खोलने की बात कही थी. इसी बीच प्रदेश में 10 लैब स्थापित करने में सफलता मिली है. सीएम योगी ने केजीएमयू, पीजीआई में ज्यादा जांच होने की तारीफ की.
सीएम योगी ने कहा कि अब हर जिले में लैब स्थापित करने के अभियान की शुरुआत करेंगे. यह सिर्फ कोविड-19 से लड़ाई नहीं बल्कि सभी प्रकार के संक्रमण बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी. वहीं उन्होंने बताया कि सरकार बीएसएल थर्ड जनरेशन लैब भी स्थापित करने जा रही है. इसका निर्माण कार्य जालौन, गोरखपुर जिलों में चल रहा है.
इन जिलों की लैब का हुआ लोकार्पण
एएसएमसी अयोध्या, बस्ती, एसएमसी बांदा, सहारनपुर, एसएमसी आजमगढ़, एएसएमसी अंबेडकरनगर, बदायूं, बहराइच, जालौन और फिरोजाबाद में सरकारी प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं. वहीं निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद, जीएस मेडिकल कॉलेज हापुर और में मेयो मेडिकल कॉलेज बाराबंकी में स्थापित की गई हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: सीएम योगी लखनऊ से करेंगे BSL-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन