ETV Bharat / state

कोरोना से और मजबूत लड़ाई लड़ने की जरूरत: सीएम योगी - उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण

यूपी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी ने संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति से संवाद बनाने की बात कही है.

cm yogi adityanath
सीएम योगी ने कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊ: कोरोना प्रभाव को देखते हुए गुरुवार को सीएम योगी ने आवास पर ही एक उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. सीएम योगी ने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में कोविड-19 के उपचार को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर में एसजीपीजीआई और केजीएमयू के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा लखनऊ एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों का भ्रमण कर बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. कोविड-19 नियंत्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करना आवश्यक है.

कानपुर जाएगी एसजीपीजीआई टीम
सीएम योगी ने कहा कि कानपुर नगर में एसजीपीजीआई या केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाए, जिससे चिकित्सक वहां कैंप कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन दें.

कंटेनमेंट जोन में सभी का होगा टेस्ट
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर सहित पूरे प्रदेश में सर्विलांस व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्वे की गतिविधियां बेहतर की जाएं. कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराया जाए.

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा फोन के माध्यम से होम आइसोलेशन में गए प्रत्येक व्यक्ति से संवाद बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जाए. सीएम योगी ने मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में बेडों की संख्या
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशक और चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक को प्रदेश के एल-2 और एल-3 कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या में हुई वृद्धि की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए तैनात नोडल अधिकारी की जानकारी संबंधित जिला अधिकारी से प्राप्त की जाए.

प्रदेश में कोरोना के हालात
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4658 नये मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 43 हजार 654 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. 63 हजार 402 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर पहुंच चुके हैं. संक्रमित व्यक्तियों में से कुल 1918 लोगों की मौत हो चुकी हुई है. बुधवार को प्रदेश में 87 हजार 348 सैंपल की जांच की गई है. अब तक राज्य में कुल 27 लाख 97 हजार 687 सैंपल की जांच की गई है.

लखनऊ: कोरोना प्रभाव को देखते हुए गुरुवार को सीएम योगी ने आवास पर ही एक उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. सीएम योगी ने कानपुर नगर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में कोविड-19 के उपचार को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर में एसजीपीजीआई और केजीएमयू के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा लखनऊ एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों का भ्रमण कर बेड की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. कोविड-19 नियंत्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करना आवश्यक है.

कानपुर जाएगी एसजीपीजीआई टीम
सीएम योगी ने कहा कि कानपुर नगर में एसजीपीजीआई या केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजी जाए, जिससे चिकित्सक वहां कैंप कर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन दें.

कंटेनमेंट जोन में सभी का होगा टेस्ट
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर सहित पूरे प्रदेश में सर्विलांस व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्वे की गतिविधियां बेहतर की जाएं. कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट कराया जाए.

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा फोन के माध्यम से होम आइसोलेशन में गए प्रत्येक व्यक्ति से संवाद बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का भी उपयोग किया जाए. सीएम योगी ने मास्क के अनिवार्य उपयोग के संबंध में प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

अस्पतालों में बेडों की संख्या
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशक और चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक को प्रदेश के एल-2 और एल-3 कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या में हुई वृद्धि की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए तैनात नोडल अधिकारी की जानकारी संबंधित जिला अधिकारी से प्राप्त की जाए.

प्रदेश में कोरोना के हालात
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4658 नये मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 43 हजार 654 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. 63 हजार 402 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर पहुंच चुके हैं. संक्रमित व्यक्तियों में से कुल 1918 लोगों की मौत हो चुकी हुई है. बुधवार को प्रदेश में 87 हजार 348 सैंपल की जांच की गई है. अब तक राज्य में कुल 27 लाख 97 हजार 687 सैंपल की जांच की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.