ETV Bharat / state

कोविड को लेकर सीएम योगी ने टीम 9 के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - सीएम योगी

विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ गुरुवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि विभिन्न देशों में विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है.

a
a
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 1:22 PM IST

जानकारी देते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ : विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ गुरुवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि विभिन्न देशों में विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है. दिसम्बर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है. विगत 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई. इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की अद्यतन आवश्यकताओं का परीक्षण करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद सृजित किए जाएं. पुराने पदों में कोई कटौती न की जाए. यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए. कहा कि अच्छी गुणवत्ता के साथ दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में जीवनरक्षक दवाओं की कमी न हो. मेडिकल सप्लाई काॅरपोरेशन की कार्यपद्धति में सुधार की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री स्तर से विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा. यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें. कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए. चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए. जो भी नए केस मिले उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए. गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. कहा कि कोविड प्रबंधन में इंटेग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) को फिर से एक्टिव करने की तैयारी करें. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य हो. कहा कि प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई बाजरा की खरीद की प्रगति उत्साहजनक है. अब तक 45000 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है. किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. किसी भी जिले में कमी न हो.



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मीडिया से कहाकि सरकार कोविड संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और इससे निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है. हम सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क आदि का उपयोग करें और जागरूकता से रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें : जम्मू और हिमाचल की तरह अब यूपी के बाराबंकी में सेब का बम्पर उत्पादन होगा

जानकारी देते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ : विभिन्न देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ गुरुवार को प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि विभिन्न देशों में विगत एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति सामान्य है. दिसम्बर माह में प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.01% रही है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 62 है. विगत 24 घंटों में 27,208 हजार टेस्ट किए गए और एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई. इसी अवधि में 33 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों की अद्यतन आवश्यकताओं का परीक्षण करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद सृजित किए जाएं. पुराने पदों में कोई कटौती न की जाए. यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए. कहा कि अच्छी गुणवत्ता के साथ दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध हों, यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में जीवनरक्षक दवाओं की कमी न हो. मेडिकल सप्लाई काॅरपोरेशन की कार्यपद्धति में सुधार की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री स्तर से विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी हो, ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा. यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें. कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए. चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करें. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से सतत संपर्क-संवाद बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट पर सतत नजर रखी जाए. जो भी नए केस मिले उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. दैनिक टेस्टिंग को बढ़ाया जाए. गंभीर, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों, बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. कहा कि कोविड प्रबंधन में इंटेग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) को फिर से एक्टिव करने की तैयारी करें. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज माघ मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य हो. कहा कि प्रदेश में पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई बाजरा की खरीद की प्रगति उत्साहजनक है. अब तक 45000 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है. किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. किसी भी जिले में कमी न हो.



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मीडिया से कहाकि सरकार कोविड संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और इससे निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है. हम सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. मास्क आदि का उपयोग करें और जागरूकता से रहने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें : जम्मू और हिमाचल की तरह अब यूपी के बाराबंकी में सेब का बम्पर उत्पादन होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.