ETV Bharat / state

सीएम योगी ने किसानों से वर्चुअल संवाद कर जाना गेहूं खरीद का हाल

सीएम योगी ने किसानों से वर्चुअल संवाद कर गेहूं खरीद का हाल जाना. इस दौरान सीएम योगी ने किसानों से गेहूं क्रय केन्द्रों के संचालन, गेहूं खरीद और भुगतान की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की.

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:53 PM IST

सीएम योगी
सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से आठ जिलों के किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय जीवन, जीविका और मानवता को बचाने का है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है.

सीएम योगी ने किसानों से की बात.
सीएम योगी ने किसानों से की बात.


14.22 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीद
संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण तीव्र होने के बावजूद गेहूं क्रय अभियान के तहत लगभग 14 लाख 22 हजार 340.76 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा गया है. यह पिछले वर्ष से दोगुने से भी अधिक है. उन्होंने किसानों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए स्वयं, परिवार तथा समाज का बचाव करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसानों सहित सभी के सहयोग से कोरोना को परास्त करने में हम एक बार फिर सफल होंगे.

किसानों को न हो समस्या
मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. इस समय कभी-कभी होने वाली बारिश के दृष्टिगत गेहूं को भीगने से बचाने के भी इन्तजाम किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर कोविड संक्रमण को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं.

72 घण्टे में किसानों का हो रहा भुगतान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय लगभग छह हजार केन्द्र संचालित हैं. किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान 72 घण्टे के दौरान किया जा रहा है. 82 प्रतिशत से अधिक किसानों को गेहूं मूल्य का भुगतान किया जा चुका है. प्रतिदिन 90 हजार से एक लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा रही है. गेहूं खरीद का अभियान 15 जून तक जारी रहेगा. क्रय केन्द्रों पर ई-पाॅस मशीनों की व्यवस्था की गयी है. मशीनों के माध्यम से पारदर्शिता के साथ गेहूं क्रय किया जा रहा है. क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था है.

इन जिलों के किसानों से किया संवाद
इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आठ जिलों गोरखपुर, वाराणसी, बागपत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, झांसी तथा मुजफ्फरनगर के किसान जुड़े थे. सीएम योगी ने इन किसानों से गेहूं क्रय केन्द्रों के संचालन, गेहूं खरीद और भुगतान की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की. जिस पर किसानों ने संतुष्टि जताई.

2.69 लाख किसान हुए लाभान्वित
इस संवाद कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि सात क्रय एजेसिंयों के माध्यम से गेहूं खरीद किया जा रहा है. गेहूं खरीद से अब तक दो लाख 69 हजार 737 किसान लाभान्वित हुए हैं. इस वेबिनार का संचालन प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना ने किया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से आठ जिलों के किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय जीवन, जीविका और मानवता को बचाने का है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है.

सीएम योगी ने किसानों से की बात.
सीएम योगी ने किसानों से की बात.


14.22 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीद
संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण तीव्र होने के बावजूद गेहूं क्रय अभियान के तहत लगभग 14 लाख 22 हजार 340.76 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा गया है. यह पिछले वर्ष से दोगुने से भी अधिक है. उन्होंने किसानों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए स्वयं, परिवार तथा समाज का बचाव करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसानों सहित सभी के सहयोग से कोरोना को परास्त करने में हम एक बार फिर सफल होंगे.

किसानों को न हो समस्या
मुख्यमंत्री ने गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को क्रय केन्द्रों पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. इस समय कभी-कभी होने वाली बारिश के दृष्टिगत गेहूं को भीगने से बचाने के भी इन्तजाम किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर कोविड संक्रमण को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं.

72 घण्टे में किसानों का हो रहा भुगतान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय लगभग छह हजार केन्द्र संचालित हैं. किसानों को गेहूं खरीद का भुगतान 72 घण्टे के दौरान किया जा रहा है. 82 प्रतिशत से अधिक किसानों को गेहूं मूल्य का भुगतान किया जा चुका है. प्रतिदिन 90 हजार से एक लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा रही है. गेहूं खरीद का अभियान 15 जून तक जारी रहेगा. क्रय केन्द्रों पर ई-पाॅस मशीनों की व्यवस्था की गयी है. मशीनों के माध्यम से पारदर्शिता के साथ गेहूं क्रय किया जा रहा है. क्रय केन्द्रों पर कृषकों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था है.

इन जिलों के किसानों से किया संवाद
इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आठ जिलों गोरखपुर, वाराणसी, बागपत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, झांसी तथा मुजफ्फरनगर के किसान जुड़े थे. सीएम योगी ने इन किसानों से गेहूं क्रय केन्द्रों के संचालन, गेहूं खरीद और भुगतान की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की. जिस पर किसानों ने संतुष्टि जताई.

2.69 लाख किसान हुए लाभान्वित
इस संवाद कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि सात क्रय एजेसिंयों के माध्यम से गेहूं खरीद किया जा रहा है. गेहूं खरीद से अब तक दो लाख 69 हजार 737 किसान लाभान्वित हुए हैं. इस वेबिनार का संचालन प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना ने किया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.