ETV Bharat / state

सीएम योगी के निर्देश: बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को जल्द जारी करें

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:31 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को समय से जारी करने और 30 जून तक गेहूं खरीद की प्रक्रिया को जारी करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
सीएम योगी ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को समय से जारी करने और गेहूं खरीद के दिए निर्देश

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शासन के अफसरों के साथ बैठक की है. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. योगी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए. इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों/परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए.

सीएम ने कहा कि किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक जारी रखी जाए. क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें. आगामी दिनों में मॉनसून/बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में अधिक बढ़ोतरी आवश्यक है. सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें. इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है. लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और भी बढ़ाए जाने की जरूरत है. नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए.

इसे भी पढ़े-दंगाइयों पर सीएम योगी सख्त, एनएसए-गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ बैंक खाते-संपत्ति की जांच के आदेश

सीएम योगी ने दिए निर्देश
- ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता कराने के लिए आईआईटी कानपुर ने एक मॉडल तैयार किया है. इसका अध्ययन करते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें.

- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हर साल अनेक लोगों की असमय मृत्यु होती है. समय से लोगों को अलर्ट किया जा सके, इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बेहतर समन्वय के साथ तकनीकी प्रबंध करने हेतु संयंत्रों और सूचना तंत्र शीघ्र लागू किए जाने की जरूरत है.


- 9000 से अधिक एएनएम की नियुक्ति की जारी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं. यह राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस की कार्ययोजना में सम्मिलित है. चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे. योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर यथाशीघ्र उन्हें नियुक्ति दी जाए.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शासन के अफसरों के साथ बैठक की है. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. योगी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी. ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए. इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों/परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए.

सीएम ने कहा कि किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक जारी रखी जाए. क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें. आगामी दिनों में मॉनसून/बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में अधिक बढ़ोतरी आवश्यक है. सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें. इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर किए जाने की जरूरत है. लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की ट्रॉमा क्षमता को और भी बढ़ाए जाने की जरूरत है. नव स्थापित मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सुविधाओं को बेहतर रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए.

इसे भी पढ़े-दंगाइयों पर सीएम योगी सख्त, एनएसए-गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ बैंक खाते-संपत्ति की जांच के आदेश

सीएम योगी ने दिए निर्देश
- ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता कराने के लिए आईआईटी कानपुर ने एक मॉडल तैयार किया है. इसका अध्ययन करते हुए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें.

- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हर साल अनेक लोगों की असमय मृत्यु होती है. समय से लोगों को अलर्ट किया जा सके, इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बेहतर समन्वय के साथ तकनीकी प्रबंध करने हेतु संयंत्रों और सूचना तंत्र शीघ्र लागू किए जाने की जरूरत है.


- 9000 से अधिक एएनएम की नियुक्ति की जारी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराएं. यह राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस की कार्ययोजना में सम्मिलित है. चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता बनी रहे. योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर यथाशीघ्र उन्हें नियुक्ति दी जाए.


ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.