लखनऊ: सीएम योगी ने शुक्रवार को उच्चाधिकारियों संग बैठक कर अनलॉक-1 की गहनता से समीक्षा की. बैठक में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी रखने आदि के बारे में निर्देश दिए गए. वहीं आगामी 8 जून से विभिन्न गतिविधियों में छूट दिए जाने की तैयारी पर भी समीक्षा की गई.
धार्मिक स्थलों पर होंगे 5 श्रद्धालु
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अनलॉक-1 के तहत धार्मिक स्थलों को खोले जाने के दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में समीक्षा करके धार्मिक स्थलों को खोलने की व्यवस्था की जाए. जिले के अधिकारीगढ़ धार्मिक स्थलों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित करके यह कार्य करेंगे. धार्मिक स्थल के अंदर एक बार में पांच से अधिक श्रद्धालु नहीं होंगे. प्रतिमा और धार्मिक ग्रंथ को छूने से मनाही होगी. श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने के इंतजाम किए जाएं.
अस्पतालों में हो समुचित व्यवस्था
सीएम योगी ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि सभी मंडलायुक्तों से संवाद कायम कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किए जाएं. अस्पतालों में गुनगुना पानी की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. सभी चिकित्सालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. रोगियों को शुद्ध एवं सुपाच्य भोजन मिले. कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास किए जाएं.
ऑनलाइन व्यवस्था हो लागू
अपर मुख्य सचिव ने औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं. एमएसएमई सेक्टर में ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जाए. एमएसएमई सेक्टर को ऋण देने के लिए स्टेट बैंकर्स कमेटी की बैठक आयोजित की जाए, ताकि विस्तार से तैयारी कर एमएसएमई सेक्टर के छोटे उद्यमियों को ऋण मुहैया कराया जा सके.
9,733 कोरोना केस आए सामने
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अबतक 9 हजार 733 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस समय 3,828 कोरोना के एक्टिव केस हैं. 5,648 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में 257 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हुई है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में कुल 8,963 लोग हैं, जिनके सैंपल लेकर जांच की प्रक्रिया चल रही है. गुरूवार को कुल 12 हजार 589 सैम्पल्स की जांच की गई है.