लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में जीका वायरस के कुछ मामले मिले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए वेक्टर जनित इस रोग के उपचार और बचाव के संबंध में सभी प्रबंध किए जाएं. मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है. इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है. उन्होंने वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव एवं जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्रवाई जीका वायरस की रोकथाम में उपयोगी सिद्ध होगी.
मुख्यमंत्री योगी ने सर्विलांस कार्य को तत्परतापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग और एन्टी लार्वा छिड़काव कार्य लगातार किया जाए. यह कार्रवाई कोविड-19 के साथ जीका वायरस और अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में उपयोगी रहेगी.
इसे भी पढे़ं - अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा