ETV Bharat / state

बढ़ रहा कोरोना, सीएम योगी ने सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 5:15 PM IST

सीएम योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अनिवार्य उपयोग पर बल दिया जाए.

सीएम योगी
सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि "कोरोना से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था कीू जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को प्रभावी ढंग से किया जाए. सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स के क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन की नियमित समीक्षा करने को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. कंट्रोल सेंटर में एक विंग गठित करते हुए इसके माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी जाए.

जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि जिलों में जिलाधिकारी के स्तर पर जनता की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाए. उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस), थाना दिवस को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए.

खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच हो

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. इसको ध्यान में रखकर सीएम योगी ने राहत आयुक्त कार्यालय और जिला स्तर पर राजस्व प्रशासन को सक्रिय रहने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्वों, त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी सक्रियता से बाजारों में बिक रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाए.

गेहूं खरीद की तैयारी के निर्देश

गेहूं खरीद की तैयारी में सरकार अभी से जुट गई है. मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल से मूल्य समर्थन योजना के तहत प्रारम्भ किए जा रहे गेहूं खरीद कार्य की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों की कार्य प्रणाली को मौके पर परखने के लिए टीम गठित करते हुए सभी मंडियों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए.

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि "कोरोना से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. सभी रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था कीू जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए इसके माध्यम से आमजन को संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को प्रभावी ढंग से किया जाए. सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स के क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन की नियमित समीक्षा करने को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. कंट्रोल सेंटर में एक विंग गठित करते हुए इसके माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी जाए.

जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि जिलों में जिलाधिकारी के स्तर पर जनता की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाए. उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस), थाना दिवस को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए.

खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच हो

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. इसको ध्यान में रखकर सीएम योगी ने राहत आयुक्त कार्यालय और जिला स्तर पर राजस्व प्रशासन को सक्रिय रहने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्वों, त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी सक्रियता से बाजारों में बिक रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाए.

गेहूं खरीद की तैयारी के निर्देश

गेहूं खरीद की तैयारी में सरकार अभी से जुट गई है. मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल से मूल्य समर्थन योजना के तहत प्रारम्भ किए जा रहे गेहूं खरीद कार्य की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों की कार्य प्रणाली को मौके पर परखने के लिए टीम गठित करते हुए सभी मंडियों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए.

अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 22, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.