ETV Bharat / state

शहीदों के परिवार को सीएम का तोहफा, 96 परिजनों को सौंपा सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र

राजधानी लखनऊ में बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमर शहीद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 96 शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही उन्होंने सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान बताया.

author img

By

Published : Mar 7, 2019, 5:51 AM IST

शहीदों के परिजनों को मिली नौकरी की सौगात

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमर शहीद कार्यक्रम में 96 शहीदों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया. सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए जवानों के परिवारों के एक-एक सदस्य को राज्य सरकार में सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के जवानों के साथ ही 1 अप्रैल 2017 से अब तक देश की सेवा में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी देगी. इसी के तहत बुधवार को शहीदों के आश्रितों को नौकरी और सम्मान के साथ-साथ शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई है. सरकार 96 शहीदों के परिजनों को नियुक्ति पत्र दे रही है. इनमें 19 सीआरपीएफ और बीएसफ, 6 सेना, 51 पुलिस और पीएसी और 19 पुलिस विभाग में एसआई के पद पर नियुक्ति पत्र दिये गए हैं.

शहीदों के परिजनों को मिली नौकरी की सौगात

योगी ने सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान बताया. उन्होंने आगे कहा कि पहले किसी जवान के शहीद हो जाने पर उनके परिजनों के लिए समायोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके लिए हमारी सरकार ने काम किया है. अगर कोई जवान शहीद होता है, तो जवान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद, जवान के नाम पर एक सड़क या संस्था का नाम रखने का नियम हमने बनाया है. सीएम ने यह भी कहा कि सरकार साढ़े पांच करोड़ रुपये से चार जिलों में सैनिक कल्याण कार्यालय और सैनिक विश्रामालय का निर्माण करा रही है.

वहीं राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. 1947 से अब तक जब भी भारत पर आक्रमण हुआ, तब अपनी वीर सेना ने शत्रु को पराजित किया और देश को का परचम ऊंचा किया है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ी है.

undefined

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमर शहीद कार्यक्रम में 96 शहीदों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया. सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए जवानों के परिवारों के एक-एक सदस्य को राज्य सरकार में सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के जवानों के साथ ही 1 अप्रैल 2017 से अब तक देश की सेवा में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी देगी. इसी के तहत बुधवार को शहीदों के आश्रितों को नौकरी और सम्मान के साथ-साथ शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई है. सरकार 96 शहीदों के परिजनों को नियुक्ति पत्र दे रही है. इनमें 19 सीआरपीएफ और बीएसफ, 6 सेना, 51 पुलिस और पीएसी और 19 पुलिस विभाग में एसआई के पद पर नियुक्ति पत्र दिये गए हैं.

शहीदों के परिजनों को मिली नौकरी की सौगात

योगी ने सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान बताया. उन्होंने आगे कहा कि पहले किसी जवान के शहीद हो जाने पर उनके परिजनों के लिए समायोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी. इसके लिए हमारी सरकार ने काम किया है. अगर कोई जवान शहीद होता है, तो जवान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद, जवान के नाम पर एक सड़क या संस्था का नाम रखने का नियम हमने बनाया है. सीएम ने यह भी कहा कि सरकार साढ़े पांच करोड़ रुपये से चार जिलों में सैनिक कल्याण कार्यालय और सैनिक विश्रामालय का निर्माण करा रही है.

वहीं राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. 1947 से अब तक जब भी भारत पर आक्रमण हुआ, तब अपनी वीर सेना ने शत्रु को पराजित किया और देश को का परचम ऊंचा किया है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ी है.

undefined
Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास 5 कालिदास पर अमर शहीद कार्यक्रम में 96 शहीदों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया। इसमें 19 सीआरपीएफ/बीएसएफ, छह आर्मी, 51 पुलिस/पीएसी, 19 पुलिस विभाग में एसआई के नियुक्ति पत्र दिया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, राज्य मंत्री अनिल राजभर, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में पुलवामा के आतंकी घटना में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के जवानों, वा एक अप्रैल 2017 से अब तक जितने भी देश की सेवा में शहीद हुए हैं उनके परिवार के एक जन को नौकरी देने व सम्मान देने के काम के द्वारा आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा एक सैनिक का बलिदान राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान होता है। उन शहीद परिवार के जनों के साथ सम्मान का भाव हो। पूरे देश में आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और प्रदेश के जवान बड़े स्तर पर सेना में पुलिस में अपनी सेवा देते हैं।

प्रदेश में पहले कोई जवान शहीद हो जाने पर उनके परिजनों के लिए सरकार में समायोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके लिए हमारी सरकार ने काम किया। अगर कोई जवान शहीद होता है तो जवान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद, एक सड़क या संस्था का नाम जवान के नाम पर रखने का नियम हमने बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा जिन जिलों से आवेदन अभी नहीं मिले हैं, वहां के जिला अधिकारियों को काम जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े पांच करोड़ रुपये से चार जिलों में सैनिक कल्याण कार्यालय व सैनिक विश्रामालय का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सैनिकों को दिक्कत ना हो।

राज्यपाल राम नाईक ने कहा राज्य सरकार अपने कर्तव्य बोध करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। किसी ने अपना भाई खोया है किसी ने बेटा व किसी ने अपना पति खोया है। 1947 से अब तक जब भी भारत पर आक्रमण हुआ तब तब अपनी वीर सेना ने शत्रु को पराजित किया और देश को का परचम ऊंचा किया।

राजपाल ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के परिवार जनों को मुंबई का ठाकर ग्रुप पांच पांच लाख रुपये प्रत्येक शहीद के परिवार को देगा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार जनों के साथ हर पल खड़े हैं। सरकार किसी भी परिस्थिति में परिजनों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री जी ने जो वादा किया था उसको पूरा करने का काम किया गया। सदा समाज और सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Conclusion:रिपोर्ट-दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.