लखनऊ : यूपी बीजेपी सोमवार से समर्पण राशि एकत्रीकरण का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आम जनता बीजेपी को सहयोग के रूप में कुछ न कुछ समर्पण राशि देंगे. इस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹1000 का अंशदान देते हुए पार्टी फंड में जमा किया. इसी तरह यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पांडे ने कुछ सहयोग राशि पार्टी फंड में जमा कराई.
यूपी बीजेपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण सहयोग राशि एकत्र करने का अभियान शुरू किया है. यह अभियान सोमवार से शुरू हुआ है जो 15 फरवरी तक प्रदेशभर में चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत में पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ धनराशि पार्टी फंड में जमा कराई.
यूपी बीजेपी के प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कुछ ना कुछ सहयोग और समर्पण के भाव में कुछ धनराशि पार्टी फंड में जमा कराने का काम किया है. इस धनराशि को पार्टी देश हित व अन्य कार्यों में खर्च करेगी.