लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिन छात्रों को कोटा से योगी सरकार बसों के माध्यम से ला रही है, उनका परीक्षण कर होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. सीएम योगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित 11 टीमों के प्रमुख अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कोटा से आने वाले सभी बच्चों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाना सुनिश्चित किया जाए.
छात्रों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएं
सीएम योगी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के बाद ही छात्र घर जाएं. छात्रों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही सभी छात्रों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए. इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत सभी टीमों के अध्यक्ष मौजूद रहे.
अस्पतालों में ही टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाएंं
सीएम योगी ने कहा कि जिन मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग लैब नहीं हैं, वहां टेस्टिंग लैब तत्काल स्थापित करने की व्यवस्था की जाए. जिन मंडलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां के अस्पतालों में ही टेस्टिंग लैब स्थापित करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया जा सके.
आमजन को जागरूक करते रहने की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कि जिन जिलों में छूट नहीं दी गई है, वहां कड़ाई से लॉकडाउन का अनुपालन कराया जाए. जिन जिलों में ढील दी गई है, वहां स्थानीय प्रशासन को पूरी चौकसी के साथ काम करना होगा. जिले में कोरोना का संक्रमण फैलने न पाए, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया जाए, ताकि लोग कोई लापरवाही न करें.