लखनऊ: पूरा भारत वर्ष आज देश का 70वां संविधान दिवस मना रहा है. इस सुनहरे अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद वह सदन के लिए हजरतगंज से रवाना हो गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री बृजेश पाठक, मोहसिन रजा समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- डॉ. राजेंद्र प्रसाद : संविधान निर्माण को लेकर कभी नहीं मिला अपेक्षित सम्मान
भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था. 26 नवंबर के दिन संविधान के महत्व के प्रसार और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनकी अवधारणाओं को प्रसार करने के लिए चुना गया था. इस दिन स्कूलों में संविधान से संबंधित गतिविधियों और समानता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.