लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधानसभा का मानसूत्र सत्र आयोजित करने समेत 20 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है. यह बैठक राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में होगी. इसमें औद्योगिक विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, पंचायती राज, नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्णं मुद्दे रखे जा सकते हैं. साथ ही जन आरोग्य योजना में नए लाभार्थियों को जोड़ने, बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव समेत अन्य विभागों में भर्तियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
बता दें कि बैठक से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आबकारी निरीक्षकों के पद पर चयनित होकर आए अभ्यर्थियों को लोक भवन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.
इससे पहले बीते मंगलवार को सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी. इसमें सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि हर हफ्ते एक दिन केवल कार्यालय के कर्मचारियों के नाम होगा. हर कार्यालय में उच्चाधिकारी हफ्ते में एक दिन एक घंटा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे. सीएम ने कहा कि कर्मचारियों की ऐसी तमाम शिकायतें हैं, जिसका संज्ञान अगर स्थानीय स्तर पर अधिकारी लें तो उनका समाधान हो सकता है. लेकिन दैनिक व्यस्तताओं के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता और मामला लंबित रह जाता है.
इसे भी पढ़ें- नवचयनित आबकारी निरीक्षकों को सीएम योगी आज सौपेंगे नियुक्ति पत्र
इस मीटिंग में सीएम ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार के अधीन किसी भी विभाग में कार्यरत किसी भी कर्मचारी की मृत्यु अगर कोरोना से हुई है तो संबंधित विभाग उस परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता बरते और उनका सहयोग करे. सीएम ने कहा कि मृतक आश्रित सेवायोजन, अन्य कोई फाइल या प्रकरण लंबित न रहे इस बात का ध्यान दिया जाए.