लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल पहुंचकर बुलडोजर बाबा बन चुके हैं. अब उनकी सभाओं में बुलडोजर खड़े किए जा रहे हैं. पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सों में माफिया की संपत्ति पर जमकर बुलडोजर चला था. सीएम योगी ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के ठिकानों पर बुलडोजर चलवाया था. इसलिए भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर से जोड़कर प्रचारित कर रही है.
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे की संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया. इसके बाद से माफिया योगी सरकार के निशाने पर आए. अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी तक की संपत्तियों पर लगातार बुलडोजर चला. उत्तर प्रदेश के 25 माफियाओं पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है. इनकी 1500 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त करने में मदद मिली है.
पढ़ेंः अब पूर्वांचल फतह की सपा ने बनाई रणनीति, हर सीट के लिए खास तैयारी
पूर्वांचल में आखिरी तीन चरण के चुनाव के दौरान योगी का बुलडोजर बाबा स्वरूप अधिक प्रचलित हुआ. भाजपा की सभाओं में अब बुलडोजर सजा कर खड़े किए जा रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी सभा में खड़े बुलडोजर को देखकर खुश हो रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर बाबा स्वरूप पूर्वांचल में उनको बहुत फायदा पहुंचाएगा. जिससे आम लोगों के बीच में बाबा की माफिया विरोधी छवि उजागर होगी. वहीं अपराध और माफिया के खिलाफ संगठित समाज के कमजोर वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हो जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि हमने माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया है. इसलिए निश्चित तौर पर या बुलडोजर हमारी जीत में भूमिका निभा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप