ETV Bharat / state

लखनऊ: गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव संपन्न, सीएम योगी ने टेका मत्था

यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और गुरु नानक दरबार में माथा टेका.

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 6:34 PM IST

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी.

लखनऊ: राजधानी में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. ऐशबाग के डीएवी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और गुरु नानक दरबार में जाकर माथा टेका. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 550 साल पहले गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म की नींव रखी थी. उन्होंने धर्म की स्थापना के लिए बलिदान दिया था.

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी.
सीएम योगी ने गुरुद्वारे में टेका माथा
सिख धर्म के संस्थापक और गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बहुत ही धूमधाम मनाया जा रहा है. शहर भर में जगह-जगह शबद, कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में ऐशबाग के डीएवी कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और गुरु नानक देव के दरबार में जाकर माथा टेका.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 550 साल पहले गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म की नींव रखी थी. उन्होंने धर्म की स्थापना के लिए बलिदान दिया और गुरु नानक देव जी ने धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था, जिसका अनुसरण लोग आज भी कर रहे हैं. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विधायक सुरेश तिवारी और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रही.
करतारपुर साहिब सीएम योगी ने करतारपुर साहिब की बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद से लोग उस पवित्र स्थल पर दर्शन करने की मांग कर रहे थे और श्रद्धालु आज दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है.
मानवता के लिए जाने जाते गुरु नानक देव सीएम योगी ने कहा कि आज से 550 वर्ष पहले देश और मानवता विदेशी हमलों से जूझ रही थी और ज्ञान को नष्ट किया जा रहा था, उस वक्त गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म के बचाव के लिए सिख पंथ की स्थापना की. उन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश को भारत ही नहीं, बल्कि इंडोनेशिया और मक्का-मदीना जैसे सुदूर इलाकों में भी अपने ज्ञान के प्रकाश को पहुंचाया है. गुरु नानक देव मानवता के लिए जाने जाते हैं.
मानवता की मिशाल है गुरुद्वारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरुद्वारा एक धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि मानवता की मिसाल भी है. विश्व भर के समस्त गुरुद्वारों के आसपास रहने वाले किसी भी धर्म के लोग भूखे नहीं रहते हैं. सभी धर्म के लोग लंगर चखने के लिए जाते हैं.
सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा
सीएम योगी ने कहा कि सिख समुदाय के लोग दिनभर परिश्रम करने के बावजूद भी कीर्तन करने जाते हैं. वह अपने परिश्रम का कुछ भाग मानवता की भलाई के लिए खर्च करते हैं. गुरु नानक देव जी ने अपने भक्तों को तीन बातें स्मरण करने के लिए कहा है. पहली बार तीर्थ करना, दूसरी ईश्वर का नाम जपना और आखिरी परिश्रम से जो भी मिले उसको आपस में बैठकर उसका प्रयोग करना. गुरु नानक देव जी ने हमेशा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी के इस फैसले से खिले मदरसा टीचर्स के चेहरे

लखनऊ: राजधानी में कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. ऐशबाग के डीएवी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और गुरु नानक दरबार में जाकर माथा टेका. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 550 साल पहले गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म की नींव रखी थी. उन्होंने धर्म की स्थापना के लिए बलिदान दिया था.

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी.
सीएम योगी ने गुरुद्वारे में टेका माथा
सिख धर्म के संस्थापक और गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बहुत ही धूमधाम मनाया जा रहा है. शहर भर में जगह-जगह शबद, कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में ऐशबाग के डीएवी कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और गुरु नानक देव के दरबार में जाकर माथा टेका.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 550 साल पहले गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म की नींव रखी थी. उन्होंने धर्म की स्थापना के लिए बलिदान दिया और गुरु नानक देव जी ने धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था, जिसका अनुसरण लोग आज भी कर रहे हैं. इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विधायक सुरेश तिवारी और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रही.
करतारपुर साहिब सीएम योगी ने करतारपुर साहिब की बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद से लोग उस पवित्र स्थल पर दर्शन करने की मांग कर रहे थे और श्रद्धालु आज दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है.
मानवता के लिए जाने जाते गुरु नानक देव सीएम योगी ने कहा कि आज से 550 वर्ष पहले देश और मानवता विदेशी हमलों से जूझ रही थी और ज्ञान को नष्ट किया जा रहा था, उस वक्त गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म के बचाव के लिए सिख पंथ की स्थापना की. उन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश को भारत ही नहीं, बल्कि इंडोनेशिया और मक्का-मदीना जैसे सुदूर इलाकों में भी अपने ज्ञान के प्रकाश को पहुंचाया है. गुरु नानक देव मानवता के लिए जाने जाते हैं.
मानवता की मिशाल है गुरुद्वारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरुद्वारा एक धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि मानवता की मिसाल भी है. विश्व भर के समस्त गुरुद्वारों के आसपास रहने वाले किसी भी धर्म के लोग भूखे नहीं रहते हैं. सभी धर्म के लोग लंगर चखने के लिए जाते हैं.
सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा
सीएम योगी ने कहा कि सिख समुदाय के लोग दिनभर परिश्रम करने के बावजूद भी कीर्तन करने जाते हैं. वह अपने परिश्रम का कुछ भाग मानवता की भलाई के लिए खर्च करते हैं. गुरु नानक देव जी ने अपने भक्तों को तीन बातें स्मरण करने के लिए कहा है. पहली बार तीर्थ करना, दूसरी ईश्वर का नाम जपना और आखिरी परिश्रम से जो भी मिले उसको आपस में बैठकर उसका प्रयोग करना. गुरु नानक देव जी ने हमेशा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी के इस फैसले से खिले मदरसा टीचर्स के चेहरे

Intro:सिख धर्म के संस्थापक और गुरु गुरु नानक देव जी 550वां प्रकाशोत्सव बहुत ही धूमधाम मनाया जा रहा है शहर भर में जगह-जगह शब्द, कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जा रहा है। ऐशबाग के डीएवी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और गुरु के दरबार में माथा टेका। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 550 साल पहले गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म की नींव रखी थी। उन्होंने धर्म की स्थापना के लिए बलिदान दिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विधायक सुरेश तिवारी और लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रही।


Body:आज कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अवसर पर गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था, जिसका अनुसरण लोग आज भी कर रहे हैं। सीएम योगी ने करतारपुर साहिब की बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद से लोग उस पवित्र स्थल पर दर्शन करने की मांग कर रहे थे, और श्रद्धालु आज दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 550 वर्ष पहले देश और मानवता विदेशी हमलों से जूझ रही थी और ज्ञान को नष्ट किया जा रहा था। उसमें गुरु नानक देव जी ने सत्य और धर्म के बचाव के लिए सिख पंथ की स्थापना की। उन्होंने अपने ज्ञान के प्रकाश को भारत ही नहीं बल्कि इंडोनेशिया और मक्का-मदीना जैसे सुदूर इलाकों में भी अपने ज्ञान के प्रकाश को पहुंचाया है। मानवता के लिए जाने जाते हैं सिखों के धर्मस्थल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरुद्वारा एक धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि मानवता की मिसाल भी है। विश्व भर के समस्त गुरुद्वारों के आसपास रहने वाले किसी भी धर्म के लोग भूखे नहीं रहते हैं। सभी धर्म के लोग लंगर चखने के लिए जाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि सिख समुदाय के लोग दिनभर परिश्रम करने के बावजूद भी कीर्तन करने भी जाते हैं। वह अपने परिश्रम का कुछ भाग मानवता की भलाई के लिए खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने भक्तों को तीन बातें स्मरण करने के लिए कहा है। पहली बार तीर्थ करना, दूसरी ईश्वर का नाम जपना और आखिरी परिश्रम से जो भी मिले उसको आपस में बैठकर उसका प्रयोग करना। ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने देशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।


Conclusion:रितेश यादव UP10003 09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.