ETV Bharat / state

जब पार्टी नेता क्वारंटाइन हैं तो कार्यकर्ता आइसोलेट होंगे हीः योगी

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:04 PM IST

प्रबुद्ध जन संवाद सम्मेलन के दौरान सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ट्वीट करने वाले नेता आज भी क्वारंटाइन हैं, जब पार्टी नेता क्वारंटाइन हैं तो कार्यकर्ता आइसोलेट होंगे ही.

सीएम योगी
सीएम योगी

लखनऊः प्रबुद्ध जनों से संवाद सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बहुत से नेता केवल ट्वीट करके अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे हैं. उन्हें कोरोना से इतना भय लग रहा है कि वह अभी भी क्वारंटाइन हैं. जब पार्टी के नेता क्वारंटाइन हैं तो उनके कार्यकर्ता आइसोलेट होंगे ही. ऐसे में पार्टी की स्थिति को समझा जा सकता है. सीएम ने कहा दूसरी तरफ भाजपा संगठन और उसकी सरकार निरंतर जनता के बीच उसके कल्याण के लिए काम कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना का पहला केस पिछले साल मार्च में आया था. साढ़े दस महीने हो रहे हैं, फिर भी बहुत से नेता क्वारंटाइन हैं, जाहिर है कार्यकर्ता आइसोलेट होंगे ही. उनके केवल ट्वीट आते हैं. दूसरी तरफ भाजपा सरकारों ने पीएम मोदी के 'जान भी और जहान भी' नारे के साथ काम किया. सरकारों ने ही नहीं बल्कि भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने भी जनता की सेवा की.

सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी ने कहा 2003 से 2017 के बीच क्या होता था, आप सब जानते हैं. यही कारण है कि तमाम दुष्प्रचार के बावजूद पीएम मोदी पर देश की जनता का भरोसा है. कोविड के दौरान अमेरिका में लोग सड़कों पर आ गए. पीएम मोदी की अपील पर देश की जनता ने थाली बजाई. दीपक जलाकर देश की एकता का संदेश दिया. यूपी में पिछले तीन साल में 39 लाख पीएम आवास (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र) बन चुके हैं या बन रहे हैं. इसमें राजनीति नहीं हुई. योजना को प्रधानमंत्री पद से जोड़ा गया, किसी के नाम पर नहीं रखा. सीएम ने कहा सत्ता पाना केवल हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए. बीजेपी के नेता यदि वादा करते हैं, संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा करने का काम भी करते हैं.

राम मंदिर मुद्दे पर विपक्ष पर वार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मुद्दे पर भी विपक्ष पर कटाक्ष किया. इस मुद्दे पर उन्होंने खासकर बिना नाम लिए सपा और कांग्रेस पर हमला बोला. योगी ने कहा कि पहले वह लोग राम मंदिर को लेकर जो मर्जी आए बोलते थे, लेकिन जब उसका समाधान हो गया. मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया, तो वे लोग कहते हैं कि राम मेरे भी हैं. वे लोग कहते थे अभी फैसला नहीं चाहिए, सुनवाई टालनी चाहिए. कोई राम और कृष्ण को मिथक बता रहे थे. कोई कहता था कि अयोध्या में परिंदा पर नहीं मार पाएगा.

सपा-बसपा की सरकार ने प्रदेश को लूटा: स्वतंत्र देव
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा बसपा के परिवार ने पूरे राज्य को लूटा है. उनके राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. उस राज्य के ऐसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार गुंडों का यूपी में स्थान नहीं है. जो एके-47 लेकर घूमते थे आज भाग गए हैं. अपराधियों के हवेलियों पर बुलडोजर चल रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्जनों की सक्रियता से उतना नुकसान नहीं होता, जितना सज्जनों की निष्क्रियता से होता है. इसलिए आप लोग सक्रियता दिखाते हुए मोदी के हाथों को मजबूत करें. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी की झूठ की वजह से अटल जी वेंटिलेटर पर चले गए.

लखनऊः प्रबुद्ध जनों से संवाद सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बहुत से नेता केवल ट्वीट करके अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे हैं. उन्हें कोरोना से इतना भय लग रहा है कि वह अभी भी क्वारंटाइन हैं. जब पार्टी के नेता क्वारंटाइन हैं तो उनके कार्यकर्ता आइसोलेट होंगे ही. ऐसे में पार्टी की स्थिति को समझा जा सकता है. सीएम ने कहा दूसरी तरफ भाजपा संगठन और उसकी सरकार निरंतर जनता के बीच उसके कल्याण के लिए काम कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना का पहला केस पिछले साल मार्च में आया था. साढ़े दस महीने हो रहे हैं, फिर भी बहुत से नेता क्वारंटाइन हैं, जाहिर है कार्यकर्ता आइसोलेट होंगे ही. उनके केवल ट्वीट आते हैं. दूसरी तरफ भाजपा सरकारों ने पीएम मोदी के 'जान भी और जहान भी' नारे के साथ काम किया. सरकारों ने ही नहीं बल्कि भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने भी जनता की सेवा की.

सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी ने कहा 2003 से 2017 के बीच क्या होता था, आप सब जानते हैं. यही कारण है कि तमाम दुष्प्रचार के बावजूद पीएम मोदी पर देश की जनता का भरोसा है. कोविड के दौरान अमेरिका में लोग सड़कों पर आ गए. पीएम मोदी की अपील पर देश की जनता ने थाली बजाई. दीपक जलाकर देश की एकता का संदेश दिया. यूपी में पिछले तीन साल में 39 लाख पीएम आवास (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र) बन चुके हैं या बन रहे हैं. इसमें राजनीति नहीं हुई. योजना को प्रधानमंत्री पद से जोड़ा गया, किसी के नाम पर नहीं रखा. सीएम ने कहा सत्ता पाना केवल हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए. बीजेपी के नेता यदि वादा करते हैं, संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा करने का काम भी करते हैं.

राम मंदिर मुद्दे पर विपक्ष पर वार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मुद्दे पर भी विपक्ष पर कटाक्ष किया. इस मुद्दे पर उन्होंने खासकर बिना नाम लिए सपा और कांग्रेस पर हमला बोला. योगी ने कहा कि पहले वह लोग राम मंदिर को लेकर जो मर्जी आए बोलते थे, लेकिन जब उसका समाधान हो गया. मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया, तो वे लोग कहते हैं कि राम मेरे भी हैं. वे लोग कहते थे अभी फैसला नहीं चाहिए, सुनवाई टालनी चाहिए. कोई राम और कृष्ण को मिथक बता रहे थे. कोई कहता था कि अयोध्या में परिंदा पर नहीं मार पाएगा.

सपा-बसपा की सरकार ने प्रदेश को लूटा: स्वतंत्र देव
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा बसपा के परिवार ने पूरे राज्य को लूटा है. उनके राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. उस राज्य के ऐसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार गुंडों का यूपी में स्थान नहीं है. जो एके-47 लेकर घूमते थे आज भाग गए हैं. अपराधियों के हवेलियों पर बुलडोजर चल रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्जनों की सक्रियता से उतना नुकसान नहीं होता, जितना सज्जनों की निष्क्रियता से होता है. इसलिए आप लोग सक्रियता दिखाते हुए मोदी के हाथों को मजबूत करें. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी की झूठ की वजह से अटल जी वेंटिलेटर पर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.