लखनऊ: प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर आए दिन हमलावर हो रही है. इसे देखते हुए सीएम योगी ने महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन व अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा के पद का गठन करने को मंजूरी दे दी है. अब महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन काम करेगा. मौजूदा समय में पुलिस विभाग में कार्यरत महिला उत्पीड़न संबंधित सभी इकाइयां इसके तहत काम करेंगी.
महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा का नया पद बनाया जाएगा. यह पद जिलों में होने वाले महिला व बाल अपराधों पर निगरानी रखेगा. साथ ही महिलाओं व बच्चों पर हो रहे अपराध पर भी लगाम लगाने के लिए काम करेगा. प्रदेश में एडीजी कानून व्यवस्था व एडीजी अपराध के समकक्ष एडीजी महिला एवं बाल विकास सुरक्षा का पद होगा.
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश में महिला व बच्चों के लिए काम करने वाले सभी संगठन व इकाइयां इसके अंतर्गत काम करेंगी. महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मॉनिटरिंग बॉडी होगी, जो विभिन्न इकाइयों व प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा करेगी. उत्तर प्रदेश की सभी प्रकोष्ठ इकाई महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को रिपोर्ट करेंगी.
बीते लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं अब एक बार फिर से लखीमपुर खीरी और गोरखपुर में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं को लेकर विपक्ष आए दिन योगी सरकार पर हमला बोल रहा है.