लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है. उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. सीएम ने कहा कि हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे. फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेरठ मंडल (मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर जनपद) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. अधिकारियों को विकास कार्यों सहित कानून व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी. साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा. इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए.
बता दें कि महाराष्ट्र में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार तमाम तरह के घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच भी लंबे समय से विवाद चल रहा है. ऐसे में सीएम योगी का यह बहुत बड़ा एलान माना जा रहा है.