लखनऊ/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस हादसे के लिए दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.
घटना के बाद मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का एलान किया गया है. साथ ही 10-10 हजार रुपये मृतकों के दाह संस्कार के लिए भी जिला प्रशासन की तरफ से तत्काल दिए गए हैं. घटना के पीछे की वजह को जाने के लिए जांच एडीएम प्रशासन को सौंप दी गयी है.
पढ़ें- बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत का मामला: घाट पर नहीं थी प्रकाश की समुचित व्यवस्था
बता दें बुलंदशहर जिले के डिबाई तहसील क्षेत्र अंतर्गत नरोरा बैराज पर शुक्रवार सुबह 7 लोगों की बस से कुचलकर मौत हो गई. इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार ने नरौरा पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद बड़ी लापरवाही सामने आई है.
पढ़ें- बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत
माना जा रहा है कि अगर लाइटिंग की वहां समुचित व्यवस्था होती तो शायद ये हादसा टल सकता था. फिलहाल यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि नरौरा बैराज पर हर रोज श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं. किंतु पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था न होने की वजह से यहां अंधेरा बना रहता है. फिलहाल बस को कब्जे में ले लिया गया है. बस के चालक की तलाश की जा रही है.