लखनऊ: मेक इन इंडिया के तहत बने तमाम उपकरणों को शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने डिफेंस एक्सपो के मंच पर लांच किया. रक्षा मंत्री और सीएम ने हाथ में लाइट मशीन गन पकड़ी और इसकी बारीकी परखी. डिफेंस एक्सपो में मेक इन इंडिया के तहत 13 खतरनाक उपकरणों को लांच किया गया. साथ ही पिछले दो दिनों में 200 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.
रक्षा मंत्री और सीएम ने लाइट मशीन गन को किया लांच
कार्यक्रम में जेवीपीसी अल्फा गन, लाइट मशीन गन 7.62 एमएम बेल्ट फेड, 40 एमएम यूवीजीएल लांच किए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थर्ड जेनरेशन एंटी टैंक लाइट मशीन गन हाथ में लेकर निशाना साधा. ओमेगा थ्री मिसाइल की भी लांचिंग की गई. वरुणास्त्र को भी सामने लाया गया.
200 से अधिक एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
वरुणास्त्र की खासियत है कि यह पानी के अंदर दुश्मन को निशाने पर टारगेट करता है और नेवी को शक्ति प्रदान करता है. इसके अलावा माइन फील्ड मार्किंग इक्विपमेंट मार्क 2,500 किलोग्राम, जनरल पर्पज बम, वेहिकल माउंटेड ईसीएम सिस्टम, मैन माउंटेड कूलिंग सिस्टम, कॉम्बैट फ्री फाल सिस्टम भी लांच हुए. साथ ही आयोजित डिफेंस एक्सपो में इन दो दिनों में 200 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.
इसे भी पढ़ें:- डिफेंस एक्सपो: 200 से ज्यादा रक्षा कम्पनियों का करार, यूपी में 23 एमओयू साइन
इंडियन आर्मी के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट का हुआ निर्माण
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेक इन इंडिया का एक और अच्छा प्रमाण इंडियन आर्मी के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण किया गया है. मुझे इस बात पर गर्व है कि इस भारतीय कंपनी ने इस प्रोडक्ट के लिए कांट्रैक्ट भी हासिल किया है.यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि ऐसे प्राइवेट प्लेयर्स हमारे बिजनेस सेक्टर को और अधिक प्रभावी बना रहे हैं.
मेक इन इंडिया के तहत बन रहे प्रोडक्ट
रक्षा मंत्री ने कहा कि नाइट विजन फार्म सिस्टम प्रोड्यूस करने के लिए भी मेक इन इंडिया के तहत प्रोडक्ट निर्मित हो रहे हैं. आज तमाम नए इक्विपमेंट्स देखकर आप लोगों को यह महसूस होने लगा होगा कि हम डिफेंस सेक्टर में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. डिफेंस प्रोडक्शन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रयासों की सीरीज में एक और सराहनीय कदम है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः डिफेंस एक्सपो में सेना का शौर्य देखने पहुंचे करीब एक लाख लोग