लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्राएं समाप्त हो गई है. क्षेत्र की जनता से यात्रा के समापन के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा काकोरी के जोगेश पार्क में होगी. इसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद होंगे. इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का लखनऊ में सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमेठी दौरा भी है. सीएम कस्बे के पास स्थित मुबारकपुर मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान 292 करोड़ रुपये लागत से स्वीकृत राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के अलावा 86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित व संचालित 200 बेड के रेफरल अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है.
इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ रैलियों के आयोजन पर लगे प्रतिबंध : एसवाई कुरैशी
इसके अलावा आज सीएम सूबे के दो करोड़ श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता भी देंगे. पहले चरण में एक-एक हजार रुपये की धनराशि श्रमिकों को उनके खातों में ट्रांसफर होगी. योगी सरकार ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता देने का एलान किया है.
दिसंबर से मार्च यानी चार माह तक पांच-पांच सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा. कुल दो हजार रुपये दिए जाने हैं, जिसकी एक-एक हजार रुपये की दो किश्तें जारी होंगी. इस समय प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप