लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को 31 मई तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को एलडीए के सभागार में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद विशेषज्ञों ने चेताया था कि प्रदेश की स्थिति बहुत ही भयावह होने वाली है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारी टीम ने जुटकर काम किया. उसी का परिणाम है कि आज यूपी में कोरोना संक्रमण की दर काफी घट गई है. वहीं, रिकवरी दर में भारी इजाफा हुआ है.
तीसरी लहर से निपटने के लिए भी यूपी तैयार
सीएम ने कहा कि हम लोग 30 से 31 मई तक कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लेंगे और तीसरी लहर के लिए अभी से हम पूरी तैयारी में जुट गए हैं. इसी तैयारी को लेकर मैं और मेरे मंत्री जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी को लेकर मैंने लखीमपुरखीरी का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों का काम हमारे सामने है. ज्यादातर जिले बेहतर काम कर रहे हैं. जिन जिलों में थोड़ी भी लापरवाही है, उन्हें ठीक करने को निर्देश दिए गए हैं. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होने दी जाएगी.
ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी पूरी
सीएम योगी ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोविड को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है, जिन जिलों में ब्लैक फंगस ज्यादा आ रहे हैं, उसके लिए हमने तैयारी की है. एडवाइजरी जारी की गई है और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं. पोस्ट कोविड केयर सेंटर को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया जा रहा है. इस बार देखने में आया है कि पोस्ट कोविड समस्याएं बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ें-11 हजार करोड़ से बनेगा सीता का मंदिर, हुआ भूमि पूजन
निगरानी समितियों का देखा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के एक गांव का भी दौरा किया है. वहां निगरानी समितियों के काम और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जाना है कि वह कैसे काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन चल रहा है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. कोविड से लड़ाई में वैक्सीनेशन सबसे मजबूत माध्यम है. इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, महेंद्र सिंह, सुरेश खन्ना, मोहसिन रजा, सांसद अशोक बाजपेयी, कौशल किशोर, मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश तिवारी समेत आला अधिकारी मौजूद रहे.