लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले दो दिनों तक प्रदेश के जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी शुक्रवार की सुबह नौ बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे. यहां वह योगी महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली का दौरा करेंगे. इस बार योगी सरकार महर्षि बाल्मीकि की जयंती वृहद स्तर पर मनाने जा रही है. इसके लिए सभी जिलों को निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि महर्षि बाल्मीकि से जुड़े स्थलों, मंदिरों पर विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न कराए जा सकें.
सीएम योगी 31 अक्टूबर को देवरिया और जौनपुर के दौरे पर रहेंगे. सुबह करीब 10 बजे वह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही वाराणसी की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में वाराणसी मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शासन के भी कुछ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
वाराणसी की विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. शनिवार को दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया सदर और जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट के उपचुनाव प्रचार के दौरान दो चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी वापस लखनऊ आएंगे.
प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा संगठन के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतने ही गंभीर हैं. यह चुनाव योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल के परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. यह उपचुनाव आगामी विधानसभा के आम चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर भी माना जा रहा है. भाजपा इस चुनाव में अच्छी बढ़त के साथ जीत दर्ज करती है तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही जाएगा.