लखनऊ: मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वो धर्म के चौकीदार हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रदेश की पूर्व सपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है किएक योगी और संन्यासी होने के नाते मैं धर्म का भी चौकीदार हूंऔर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में संविधान व जनता का चौकीदार हूं.
एक योगी और सन्यासी होने के नाते मैं धर्म का चौकीदार हूँ और प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में संविधान व जनता का चौकीदार हूँ।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक योगी और सन्यासी होने के नाते मैं धर्म का चौकीदार हूँ और प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में संविधान व जनता का चौकीदार हूँ।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 22, 2019एक योगी और सन्यासी होने के नाते मैं धर्म का चौकीदार हूँ और प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में संविधान व जनता का चौकीदार हूँ।
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 22, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन लोगों ने प्रदेश के संसाधनों में लूट खसोट मचाई थी, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किये थे. चौकीदार के चौकन्ना होने से उन्हें अपार वेदना होगी. यह देखा और समझा जा सकता है. प्रदेश की जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों से अवश्य सचेत रहे.
बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गये हैं। पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।
— Mayawati (@Mayawati) March 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गये हैं। पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।
— Mayawati (@Mayawati) March 22, 2019बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गये हैं। पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।
— Mayawati (@Mayawati) March 22, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. मायावती ने कहा था कि बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गये हैं, पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें. बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है.