ETV Bharat / state

यूपी की 25 करोड़ जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाला होगा बजट: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र की शुरुआत पर कहा कि 26 मई को आने वाला राज्य का बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता के जीवन समग्र तौर पर सकारात्मक बदलाव करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट और सदन के अन्य प्रस्तावों को लेकर सरकार प्रत्येक परिचर्चा के लिए तैयार होगी.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 23, 2022, 1:00 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत पर कहा कि 26 मई को प्रस्तुत किया जाने वाला राज्य का बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता के जीवन समग्र तौर पर सकारात्मक बदलाव करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट और सदन के अन्य प्रस्तावों को लेकर सरकार प्रत्येक परिचर्चा के लिए तैयार होगी. सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. बस संवैधानिक मर्यादा का पालन सभी को करना पड़ेगा.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में भाग लेने के लिए सुबह करीब साढ़े दस बजे सदन में पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में विधानसभा सत्र से जुड़े अहम मुद्दों को मीडिया से साझा किया.

योगी आदित्यनाथ
प्रेस काॅन्फ्रेंस में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा में इस बार सदन e-vidhan के जरिये चलेगा. यह बजट सत्र भी है. 26 मई को बजट प्रस्तुत किया जाएगा जो कि गरीबों, आधी आबादी और समाज के सबसे पिछड़े वर्ग का ख्याल रखेगा. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के लिए यह बजट जीवन में बदलाव लाने वाला होगा. इस बजट को लेकर हम सभी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं. सदस्यों को संसदीय तरीक़े से अपनी बात रखनी होगी. सभी सदस्य अपनी बातें रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सबकी बातों को सुनने के लिए तैयार है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत पर कहा कि 26 मई को प्रस्तुत किया जाने वाला राज्य का बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता के जीवन समग्र तौर पर सकारात्मक बदलाव करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट और सदन के अन्य प्रस्तावों को लेकर सरकार प्रत्येक परिचर्चा के लिए तैयार होगी. सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. बस संवैधानिक मर्यादा का पालन सभी को करना पड़ेगा.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में भाग लेने के लिए सुबह करीब साढ़े दस बजे सदन में पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में विधानसभा सत्र से जुड़े अहम मुद्दों को मीडिया से साझा किया.

योगी आदित्यनाथ
प्रेस काॅन्फ्रेंस में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा में इस बार सदन e-vidhan के जरिये चलेगा. यह बजट सत्र भी है. 26 मई को बजट प्रस्तुत किया जाएगा जो कि गरीबों, आधी आबादी और समाज के सबसे पिछड़े वर्ग का ख्याल रखेगा. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के लिए यह बजट जीवन में बदलाव लाने वाला होगा. इस बजट को लेकर हम सभी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं. सदस्यों को संसदीय तरीक़े से अपनी बात रखनी होगी. सभी सदस्य अपनी बातें रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सबकी बातों को सुनने के लिए तैयार है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.