ETV Bharat / state

सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, सासंदो और विधायकों को दिए ये सख्त निर्देश - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ में बरेली और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सासंदो और विधायकों को दिशा-निर्देश भी जारी किया.

सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों के साथ
सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों के साथ
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सीएम को नए विकास कार्यों और क्षेत्रीय जनता की जरूरतों से भी अवगत कराया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म' मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए ऊचांई को छोड़ रहा है.

सीएम योगी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से यूपी आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम स्थान बनकर उभरा है. वहीं, बरेली को लेकर सीएम ने कहा कि मंडल का हर जिला औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं से भरा है. बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित जिलों में बहुत पोटेंशियल है. देवीपाटन मंडल के हर जिले में पर्याप्त लैंडबैंक है. इको पर्यटन की बड़ी संभावना है. जनप्रतिनिधि के रूप में आप अपने क्षेत्र के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. इन खूबियों से देश-दुनिया को परिचय कराने के लिए आपको ठोस प्रयास करना होगा.म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बरेली और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10-12 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को सफलता मिली है. 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए अनेक जनपदों ने जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए. हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए. ऐसे ही प्रयास बरेली और देवीपाटन मंडल में भी किये जाने चाहिए.

इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि सांसद और विधायक प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें. स्थानीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराई जाए. जनप्रतिनिधिगण इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें. उन्होंने कहा कि गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के विकास आवश्यक है. इसी प्रकार कस्बों में बस स्टेशनों के विकास की भी जरूरत है. जनप्रतिनिधियों को इन कार्यों में सहयोग करना चाहिए. स्थानीय सांसद, विधायक भूमि की उपलब्धता कराएं, हमें प्रस्ताव दें, सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा. लोगों की सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि सरकार की नीतियों के मूल में है.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें. आज सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है. सभी सांसद, विधायकों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगार परक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए. जनता से संपर्क-संवाद बनाने में यह मंच अत्यंत उपयोगी है.

ये भी पढ़ेंः कैलाश खेर ने खुद को बताया CM YOGI का छोटा भाई, बोले- बस बाल मुंडवाने की जरूरत

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सीएम को नए विकास कार्यों और क्षेत्रीय जनता की जरूरतों से भी अवगत कराया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म' मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए ऊचांई को छोड़ रहा है.

सीएम योगी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से यूपी आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम स्थान बनकर उभरा है. वहीं, बरेली को लेकर सीएम ने कहा कि मंडल का हर जिला औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं से भरा है. बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित जिलों में बहुत पोटेंशियल है. देवीपाटन मंडल के हर जिले में पर्याप्त लैंडबैंक है. इको पर्यटन की बड़ी संभावना है. जनप्रतिनिधि के रूप में आप अपने क्षेत्र के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. इन खूबियों से देश-दुनिया को परिचय कराने के लिए आपको ठोस प्रयास करना होगा.म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बरेली और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10-12 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को सफलता मिली है. 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए अनेक जनपदों ने जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए. हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए. ऐसे ही प्रयास बरेली और देवीपाटन मंडल में भी किये जाने चाहिए.

इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि सांसद और विधायक प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें. स्थानीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराई जाए. जनप्रतिनिधिगण इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें. उन्होंने कहा कि गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के विकास आवश्यक है. इसी प्रकार कस्बों में बस स्टेशनों के विकास की भी जरूरत है. जनप्रतिनिधियों को इन कार्यों में सहयोग करना चाहिए. स्थानीय सांसद, विधायक भूमि की उपलब्धता कराएं, हमें प्रस्ताव दें, सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा. लोगों की सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि सरकार की नीतियों के मूल में है.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें. आज सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है. सभी सांसद, विधायकों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए. केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगार परक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए. जनता से संपर्क-संवाद बनाने में यह मंच अत्यंत उपयोगी है.

ये भी पढ़ेंः कैलाश खेर ने खुद को बताया CM YOGI का छोटा भाई, बोले- बस बाल मुंडवाने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.