लखनऊ: पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर खौफ में है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कई देशों में इसे लेकर लॉकडाउन लागू है. भारत में भी कोरोना को लेकर बीते 14 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके बावजूद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है. कोरोना की महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. देश के उद्योगपतियों सहित कई खिलाड़ियों और अन्य लोगों मदद के लिए आगे आए हैं. साथ ही केंद्र स्तर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग मदद कर रहे हैं.
-
कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष में सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरी आप सभी से अपील है कि 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' द्वारा पीड़ितों की सहायता व उन्हें राहत प्रदान करने हेतु अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें और हम सभी के इस महासंघर्ष को शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/3HSdy89Yx5
">कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष में सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2020
मेरी आप सभी से अपील है कि 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' द्वारा पीड़ितों की सहायता व उन्हें राहत प्रदान करने हेतु अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें और हम सभी के इस महासंघर्ष को शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/3HSdy89Yx5कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष में सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2020
मेरी आप सभी से अपील है कि 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' द्वारा पीड़ितों की सहायता व उन्हें राहत प्रदान करने हेतु अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें और हम सभी के इस महासंघर्ष को शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/3HSdy89Yx5
मदद करने वालों को आयकर में मिलेगी छूट
प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कोरोना से निपटने के लिए 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' में मदद करने के लिए लोगों से अपील की है. इसमें उन्होंने बैंक अकाउंट का ब्यौरा देते हुए लिखा है कि मदद करने वाले को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट दी जाएगी.
कोरोना के खिलाफ महासंघर्ष को शक्ति प्रदान करें लोग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस महामारी से संघर्ष में सरकार और समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है. मेरी आप सभी से अपील है कि 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' द्वारा पीड़ितों की सहायता और उन्हें राहत प्रदान करने हेतु अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें और हम सभी के इस महासंघर्ष को शक्ति प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे पीजीआई, लिया कोरोना अस्पताल का जायजा