लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब सऊदी अरब जाने वाले लोगों को वीजा के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा. लखनऊ में वीजा सेंटर शुरू कर दिया गया है. 10 देशों का वीजा लखनऊ में बनाया जाएगा, लेकिन लखनऊ के लिए तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण सऊदी अरब ही है. लखनऊ और उसके आसपास के जिलों से लाखों लोग हर साल सऊदी अरब जाते हैं, जिनको वीजा के लिए दिल्ली जाना पड़ता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए खास तोहफा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय जिस तरह से भारतीयों की सेवा पूरी दुनिया में कर रहा है. वह अद्भुत है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीजा सेंटर के लखनऊ में खुलने से उत्तर प्रदेश से विदेश जाने वालों को बहुत लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ग्लोबल वीजा केंद्र का शुभारंभ किया. यह आलमबाग बस टर्मिनल के प्रथम तल पर यह सेंटर चलेगा. नौ फरवरी से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. ऑस्ट्रिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, जर्मनी के लिए वीजा एप्लिकेशन स्वीकार किए जाएंगे.
इस मौके पर वीएफएस वीजा सेंटर के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र मेंयह सेंटर पूरे प्रदेश के लिए लाभदायक होगा. यह केंद्र बेहतर तरीके से काम करें इसका हम पूरा प्रयास करेंगे.