ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड को लेकर की समीक्षा बैठक, शिवरात्रि को लेकर दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें शिवरात्रि को लेकर निर्देश दिए.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:16 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोविड समीक्षा बैठक की. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरात्रि पर वाराणसी में लोग उत्साह और उमंग के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुचेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन कोविड सम्बन्धी एहतियात को ध्यान में रखते हुए, सभी की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखे. महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन समय से सभी तैयारियां पूरी कर ले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाएं.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. आज प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर नागरिक कोविड टीके की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. सभी स्वास्थ्यकर्मी, निगरानी समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी और वह सभी जिन्होंने स्वेच्छा से अपना टीकाकरण कराया, बधाई के पात्र हैं. सभी का अभिनंदन.

यह भी पढ़े:-पांच सालों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 32 लाख से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. 70% से अधिक वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 70℅ किशोरों ने टीका कवच प्राप्त कर लिया है और 28 फरवरी तक के लक्ष्य के सापेक्ष पात्र 64.08% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. अब किशोर वर्ग को टीके की दूसरी डोज देने का समय भी आ गया है, तदनुसार टीकाकरण अभियान में तेजी अपेक्षित है.

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वाली पूजा शुक्ला ने कहा- हम युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नियंत्रण में है. औसतन 02 लाख से ढाई लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं और पॉजीटिव मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 17 जनवरी के 01 लाख से अधिक एक्टिव केस के सापेक्ष आज 15 दिनों में 50% गिरावट हो चुकी है. वर्तमान में 41795 एक्टिव केस हैं. बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते. 24 घंटों में 02 लाख 30 हजार 856 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 5052 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इसी अवधि में 10398 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. यह अच्छे संकेत हैं. कोरोना की हार तय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कोविड समीक्षा बैठक की. साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरात्रि पर वाराणसी में लोग उत्साह और उमंग के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुचेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन कोविड सम्बन्धी एहतियात को ध्यान में रखते हुए, सभी की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखे. महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन समय से सभी तैयारियां पूरी कर ले.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाएं.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. आज प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर नागरिक कोविड टीके की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. सभी स्वास्थ्यकर्मी, निगरानी समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी और वह सभी जिन्होंने स्वेच्छा से अपना टीकाकरण कराया, बधाई के पात्र हैं. सभी का अभिनंदन.

यह भी पढ़े:-पांच सालों में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ: सीएम योगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 32 लाख से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. 70% से अधिक वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 70℅ किशोरों ने टीका कवच प्राप्त कर लिया है और 28 फरवरी तक के लक्ष्य के सापेक्ष पात्र 64.08% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. अब किशोर वर्ग को टीके की दूसरी डोज देने का समय भी आ गया है, तदनुसार टीकाकरण अभियान में तेजी अपेक्षित है.

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वाली पूजा शुक्ला ने कहा- हम युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ेंगे

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नियंत्रण में है. औसतन 02 लाख से ढाई लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं और पॉजीटिव मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 17 जनवरी के 01 लाख से अधिक एक्टिव केस के सापेक्ष आज 15 दिनों में 50% गिरावट हो चुकी है. वर्तमान में 41795 एक्टिव केस हैं. बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते. 24 घंटों में 02 लाख 30 हजार 856 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 5052 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इसी अवधि में 10398 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. यह अच्छे संकेत हैं. कोरोना की हार तय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.