ETV Bharat / state

Laxman Nagri of Lucknow: लखनऊ के लक्ष्मण नगरी बनाने की मांग के बीच होगा लक्ष्मण प्रतिमा का अनावरण - लखनऊ में लक्ष्मण पार्क

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठक को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) लखनऊ एयरपोर्ट (lucknow airport) के बाहर लक्ष्मण प्रतिमा का अनावरण करेंगे. राजस्थान में बनी यह प्रतिमा लखनऊ पहुंच चुकी है.

लक्ष्मण प्रतिमा का अनावरण
लक्ष्मण प्रतिमा का अनावरण
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ: प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा लखनऊ को लक्ष्मण नगरी बनाए जाने की मांग के विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर लक्ष्मण प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को करेंगे. खास तौर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठक को लेकर लक्ष्मण प्रतिमा लखनऊ में स्थापित की जा रही है. ताकि देश दुनिया के निवेशकों और बड़े लोगों को लखनऊ के पौराणिक महत्व का पता चल सके.


भगवान राम के भाई और वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा लखनऊ की पहचान बनेगी. G20 समिट से पहले दुनिया भर के मेहमानों को लखनऊ से परिचित कराने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर यह प्रतिमा लगाई जा रही है. राजस्थान में बनी यह प्रतिमा लखनऊ तीन दिन पहले पहुंच चुकी है. इसको एयरपोर्ट के बाहर स्थापित किया गया है. इस प्रतिमा के जरिए पूरी दुनिया में लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के रूप में प्रचारित करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की 90 के दशक में बनी सरकार के समय में भी लखनऊ में लक्ष्मण पार्क विकसित किया गया था. यहां वीरवर लक्ष्मण की 2 प्रतिमाएं भी लगाई गई थी. एक बार फिर भाजपा सरकार लक्ष्मण नगरी को प्रचारित करना चाह रही है.

बता दें कि प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार सिंह स्टार ने प्रतिमा का निर्माण किया है. राजस्थान से आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते बीती मंगलवार की देर रात प्रतिमा लखनऊ पहुंची थी. G20 समिट के दौरान दुनिया भर से मेहमान लखनऊ पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के बाहर इस प्रतिमा के जरिए लखनऊ के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से लोगों को परिचित कराया जाएगा. जिसका संदेश पूरी दुनिया में जाएगा. सरकार लखनऊ की नवाबी पहचान को पुराना मानते हुए अब लक्ष्मण नगरी के तौर पर लखनऊ की पहचान बनाना चाहती है. सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर बहुत गंभीर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

लखनऊ: प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा लखनऊ को लक्ष्मण नगरी बनाए जाने की मांग के विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर लक्ष्मण प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को करेंगे. खास तौर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठक को लेकर लक्ष्मण प्रतिमा लखनऊ में स्थापित की जा रही है. ताकि देश दुनिया के निवेशकों और बड़े लोगों को लखनऊ के पौराणिक महत्व का पता चल सके.


भगवान राम के भाई और वीरवर लक्ष्मण की प्रतिमा लखनऊ की पहचान बनेगी. G20 समिट से पहले दुनिया भर के मेहमानों को लखनऊ से परिचित कराने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर यह प्रतिमा लगाई जा रही है. राजस्थान में बनी यह प्रतिमा लखनऊ तीन दिन पहले पहुंच चुकी है. इसको एयरपोर्ट के बाहर स्थापित किया गया है. इस प्रतिमा के जरिए पूरी दुनिया में लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के रूप में प्रचारित करने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की 90 के दशक में बनी सरकार के समय में भी लखनऊ में लक्ष्मण पार्क विकसित किया गया था. यहां वीरवर लक्ष्मण की 2 प्रतिमाएं भी लगाई गई थी. एक बार फिर भाजपा सरकार लक्ष्मण नगरी को प्रचारित करना चाह रही है.

बता दें कि प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार सिंह स्टार ने प्रतिमा का निर्माण किया है. राजस्थान से आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते बीती मंगलवार की देर रात प्रतिमा लखनऊ पहुंची थी. G20 समिट के दौरान दुनिया भर से मेहमान लखनऊ पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के बाहर इस प्रतिमा के जरिए लखनऊ के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से लोगों को परिचित कराया जाएगा. जिसका संदेश पूरी दुनिया में जाएगा. सरकार लखनऊ की नवाबी पहचान को पुराना मानते हुए अब लक्ष्मण नगरी के तौर पर लखनऊ की पहचान बनाना चाहती है. सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर बहुत गंभीर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें-Parshuram Sena: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भड़का ब्राह्मण समाज, बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर जताया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.