ETV Bharat / state

यूपी में MSME पर जोर, CM योगी ने बांटा 2500 करोड़ से ज्यादा का लोन - यूपी में MSME पर जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 31 हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयों को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक ऋण वितरित किया. इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र योजना के पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया.

यूपी में MSME पर जोर.
यूपी में MSME पर जोर.
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:19 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 31 हजार से अधिक एमएसएमई ( MSME ) इकाइयों को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक ऋण वितरित किया. उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र योजना के पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में वाराणसी सहित प्रदेश में 31,542 एमएसएमई इकाइयों की स्थापना हेतु 2505.58 करोड़ रुपए ऋण वितरित किए. इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में निःशुल्क टूलकिट्स वितरित किए गए. वाराणसी के सुधा देवी को 12 लाख रुपए साड़ी निर्माण इकाई हेतु, अशोक कुमार पाल को 8 लाख रुपए, आटा चक्की लगाने हेतु खादी ग्रामोद्योग विभाग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ऋण दिया गया. उद्योग विभाग द्वारा आनंद कुमार मौर्य को 20 लाख रुपए पावर लूम हेतु, मंदाकिनी प्रकाश को 10 लाख रुपया डिटर्जेंट पाउडर यूनिट स्थापना हेतु, मंताशा को 5 लाख रुपए साड़ी निर्माण इकाई हेतु, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा रोजगार व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ऋण दिया गया. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में वाराणसी के सोनी पाल व गुंजा सिंह को सिलाई मशीन निशुल्क उपलब्ध कराई गई. जिसे जिलाधिकारी ने फिजिकली हैंडओवर किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से मंदाकिनी प्रकाश से वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता की. मुख्यमंत्री ने पूछा कि इसकी ट्रेनिंग ली है, मार्केट ढूंढा है, कितने लोग उनके साथ रोजगार में जुड़ेंगे. जिस पर मंदाकिनी ने बताया कि उन्होंने कार्य की ट्रेनिंग ले रखी है. स्थानीय दुकानदारों व डीलरों से संपर्क बिक्री का मार्केट पकड़ा है. अभी पांच-छह लोग उनके साथ रोजगार में जुड़े हैं. काम बढ़ेगा तब और लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने मंदाकिनी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके इस कार्य को साहसिक कदम बताया और महिला स्वावलंबन की दिशा में प्रेरणा स्रोत होंगी. सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को शिक्षा, स्वावलंबन, सुरक्षा के लिए उनके साथ है. देश की आधी आबादी, महिलाएं अब उद्यम कारोबार में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन ओडीओपी कॉमन फैसिलिटी सेंटर योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई के तहत युवा स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं हैं. जनपद स्तर पर लोन मेले आयोजित कर तेजी से विभिन्न योजनाओं में ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण तेजी से हुआ और जीवन के साथ जीविका के लिए कार्य हुआ. आज प्रदेश में मात्र 208 पॉजिटिव केस आए, मात्र 3600 एक्टिंग केस रह गए हैं, वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच है.

सीएम योगी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें पस्त हो गई, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित रहा. देश मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. जब देश लॉकडाउन में था. उस समय पीएम मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत गरीबों को राशन वितरण, जनधन अकाउंट के खाते में पैसे भेजने की बात रही हो या फिर आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत सभी प्रकार के एमएसएमई यूनिटों को बैंकों से आसान किस्त पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था दी गई.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से जैसे ही राहत मिली प्रदेश में व्यापार ने फिर से गति पकड़नी शुरू कर दी. मार्च 2021 से कोरोना ने फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया. अप्रैल से ही बचाव कार्य शुरू किया गया. आज तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरी लहर से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार तैयार है.

आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एमएसएमई इकाइयों को जो सुविधाएं दी गई. उससे हमारे युवा, माताएं, बहने आगे आए. इसका परिणाम यह है कि सभी अपनी प्रतिभा और अपनी ऊर्जा का लाभ प्रदेश को प्रदान कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीवन व जीविका को बचाने के लिए अनेक अभियान शुरू किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Ayush Shooting Case: अंकिता के पिता ने लगाया सांसद कौशल किशोर पर अपहरण का आरोप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 31 हजार से अधिक एमएसएमई ( MSME ) इकाइयों को 2,500 करोड़ रुपये से अधिक ऋण वितरित किया. उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केंद्र योजना के पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम में वाराणसी सहित प्रदेश में 31,542 एमएसएमई इकाइयों की स्थापना हेतु 2505.58 करोड़ रुपए ऋण वितरित किए. इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में निःशुल्क टूलकिट्स वितरित किए गए. वाराणसी के सुधा देवी को 12 लाख रुपए साड़ी निर्माण इकाई हेतु, अशोक कुमार पाल को 8 लाख रुपए, आटा चक्की लगाने हेतु खादी ग्रामोद्योग विभाग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ऋण दिया गया. उद्योग विभाग द्वारा आनंद कुमार मौर्य को 20 लाख रुपए पावर लूम हेतु, मंदाकिनी प्रकाश को 10 लाख रुपया डिटर्जेंट पाउडर यूनिट स्थापना हेतु, मंताशा को 5 लाख रुपए साड़ी निर्माण इकाई हेतु, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा रोजगार व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ऋण दिया गया. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में वाराणसी के सोनी पाल व गुंजा सिंह को सिलाई मशीन निशुल्क उपलब्ध कराई गई. जिसे जिलाधिकारी ने फिजिकली हैंडओवर किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से मंदाकिनी प्रकाश से वीडियो कांफ्रेंसिंग वार्ता की. मुख्यमंत्री ने पूछा कि इसकी ट्रेनिंग ली है, मार्केट ढूंढा है, कितने लोग उनके साथ रोजगार में जुड़ेंगे. जिस पर मंदाकिनी ने बताया कि उन्होंने कार्य की ट्रेनिंग ले रखी है. स्थानीय दुकानदारों व डीलरों से संपर्क बिक्री का मार्केट पकड़ा है. अभी पांच-छह लोग उनके साथ रोजगार में जुड़े हैं. काम बढ़ेगा तब और लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने मंदाकिनी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके इस कार्य को साहसिक कदम बताया और महिला स्वावलंबन की दिशा में प्रेरणा स्रोत होंगी. सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को शिक्षा, स्वावलंबन, सुरक्षा के लिए उनके साथ है. देश की आधी आबादी, महिलाएं अब उद्यम कारोबार में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन ओडीओपी कॉमन फैसिलिटी सेंटर योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई के तहत युवा स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं हैं. जनपद स्तर पर लोन मेले आयोजित कर तेजी से विभिन्न योजनाओं में ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण तेजी से हुआ और जीवन के साथ जीविका के लिए कार्य हुआ. आज प्रदेश में मात्र 208 पॉजिटिव केस आए, मात्र 3600 एक्टिंग केस रह गए हैं, वैक्सीनेशन सुरक्षा कवच है.

सीएम योगी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें पस्त हो गई, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित रहा. देश मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. जब देश लॉकडाउन में था. उस समय पीएम मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत गरीबों को राशन वितरण, जनधन अकाउंट के खाते में पैसे भेजने की बात रही हो या फिर आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत सभी प्रकार के एमएसएमई यूनिटों को बैंकों से आसान किस्त पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था दी गई.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से जैसे ही राहत मिली प्रदेश में व्यापार ने फिर से गति पकड़नी शुरू कर दी. मार्च 2021 से कोरोना ने फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया. अप्रैल से ही बचाव कार्य शुरू किया गया. आज तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरी लहर से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार तैयार है.

आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एमएसएमई इकाइयों को जो सुविधाएं दी गई. उससे हमारे युवा, माताएं, बहने आगे आए. इसका परिणाम यह है कि सभी अपनी प्रतिभा और अपनी ऊर्जा का लाभ प्रदेश को प्रदान कर रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीवन व जीविका को बचाने के लिए अनेक अभियान शुरू किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Ayush Shooting Case: अंकिता के पिता ने लगाया सांसद कौशल किशोर पर अपहरण का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.