ETV Bharat / state

CM योगी ने की कोविड समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - up corona update

यूपी में कोरोना वायरस (Corona virus) मामले को लेकर सीएम योगी ने की कोविड समीक्षा बैठक. सीएम योगी का आदेश आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जाकर लें सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का हालचाल. कहा- लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए करें जागरूक.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 1:07 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज अफसरों के साथ कोविड 19 की समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही शासन के अन्य महत्वपूर्ण कामकाज की भी समीक्षा की और अफसरों को दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, इसे और प्रभावी बनाया जाए. निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर पर जाएं और सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का हाल-चाल लें.

सीएम योगी ने कहा कि कोई भी निःशुल्क मेडिकल किट से वंचित न रहें. दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए. टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर तत्काल उनका टीकाकरण कराया जाए. सीएम ने कहा कि हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाए.

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन, मतदाताओं से करेंगे संवाद


सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है. प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है. एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 72 हजार 393 है. इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं. एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है. यह अच्छे संकेत हैं. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूक किया जाए. सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकरण उपलब्ध कराने का हमारा महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. 25 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.58% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 66.87% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 31 जनवरी तक 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान से पहले हर प्रदेशवासी को टीके का सुरक्षा कवर जरूर मिल जाए.

सीएम ने कहा कि 15-17 आयु वर्ग के 1 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 85 लाख 21 हजार से अधिक यानी 61℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है. इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 73% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. यह स्थिति संतोषजनक है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है.


सीएम ने कहा कि विगत 24 घंटों में 1 लाख 93 हजार 419 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 8901 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 16,786 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है. अतः इससे डरने की नहीं, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज अफसरों के साथ कोविड 19 की समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही शासन के अन्य महत्वपूर्ण कामकाज की भी समीक्षा की और अफसरों को दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, इसे और प्रभावी बनाया जाए. निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर पर जाएं और सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का हाल-चाल लें.

सीएम योगी ने कहा कि कोई भी निःशुल्क मेडिकल किट से वंचित न रहें. दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए. टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर तत्काल उनका टीकाकरण कराया जाए. सीएम ने कहा कि हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाए.

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन, मतदाताओं से करेंगे संवाद


सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है. प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है. एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 72 हजार 393 है. इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं. एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है. यह अच्छे संकेत हैं. लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरूक किया जाए. सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकरण उपलब्ध कराने का हमारा महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है. 25 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.58% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 66.87% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 31 जनवरी तक 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान से पहले हर प्रदेशवासी को टीके का सुरक्षा कवर जरूर मिल जाए.

सीएम ने कहा कि 15-17 आयु वर्ग के 1 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 85 लाख 21 हजार से अधिक यानी 61℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है. इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 73% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. यह स्थिति संतोषजनक है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है.


सीएम ने कहा कि विगत 24 घंटों में 1 लाख 93 हजार 419 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 8901 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 16,786 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है. अतः इससे डरने की नहीं, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.