लखनऊ : 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम चैंपियन बनी है और पहली बार स्वर्ण पदक जीता है. इसको लेकर सभी में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने टीम के कप्तान राहुल चौधरी से फोन पर बात कर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पूरी टीम के खेल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम (Kabaddi team) को पहली बार मिला स्वर्ण पदक मिला है. गुजरात में आयोजित हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल के कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 28-24 पराजित कर राष्ट्रीय खेल इतिहास में रच दिया है. यह ऐतिहासिक जीत पहली बार मिली है, जो यूपी के लिए बहुत गर्व की बात है.