लखनऊ: जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को लेकर ग्रीन पीस इंडिया और गो ग्रीन सेव अर्थ फाउंडेशन की ओर से सोमवार को क्लाइमेट संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में ग्रीनपीस और विजुअल के संयुक्त रिपोर्ट पर चर्चा की गई. इसमें पता चला कि विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 15 शहर भारत के हैं.
- कार्यक्रम की शुरुआत 'मैं हवा हूं हवा' गाने से की गई, जिसके तहत यह बताने की कोशिश की गई कि हवा ही जीवन का आधार है.
- गो ग्रीन सेव अर्थ की सदस्य गीतांजलि ने कहा कि संगोष्ठी का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना है. पर्यावरण सबसे पहला और अहम मुद्दा होना चाहिए, क्योंकि यही भविष्य है.
- पूर्व वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिससे हर कोई ग्रसित है. हमारे कुछ प्रयास करने से खुद-ब-खुद प्रदूषण कम या खत्म हो सकता है.
- छोटे-छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण को बचा सकते हैं.
- लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव ने पर्यावरण और समुदाय विषय पर कहा कि भारत में जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण बचाने के लिए जरूरी है.
- क्लाइमेट संवाद में पर्यावरण संस्था गो ग्रीन सेव अर्थ फाउंडेशन के विमलेश निगम, लखनऊ विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव, सीमैप के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार समेत कई लोगों ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए.
भारत के ज्यादातर राज्य जलवायु परिवर्तन की वजह से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, जल संकट, सूखा और मौसम में बदलाव जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इसलिए भारत के युवाओं समेत सभी लोगों को जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यों के लिए खुद ही कदम उठाने होंगे, तभी देश और पर्यावरण को बचा सकते हैं.
-डॉ. अनूप कुमार, पूर्व वैज्ञानिक