लखनऊ : मंगलवार को राजधानी में सफाई कर्मचारियों ने 1 दिन के लिए हड़ताल कर दी. अक्रोशित कर्मचारियों ने लखनऊ नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी के सफाई कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काम पर बुलाया गया था. इसी बात से सफाईकर्मी नाराज हैं.
अक्रोशित सफाईकर्मियों ने आज लखनऊ नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया और अपनी कई मांगे रखीं. इस दौरान काम की हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सुबह 5 बजे कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा रहा है, यह आदेश मानवता के खिलाफ है. उनका कहना है कि सफाई कर्मचारियों में बड़ी तादाद में महिला कर्मचारी हैं.
यदि महिलाएं सुबह घर से बाहर निकल जाएंगी, तो स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का क्या होगा. विरोध कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि महिलाएं ही घर चलाती हैं और सुबह बच्चों को तैयार करने के बाद स्कूल भेजती है. यदि महिलाएं घर पर नहीं रहेंगी तो बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे. जिसके कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी.